REET Admit Card 2022- रीट एडमिट कार्ड reetbser2022.in पर जारी, करें डाउनलोड

0
140

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2022 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान में शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती के लिए रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को होने जा रहा है। परीक्षा से दो दिन पहले और दो दिन बाद अभ्यर्थी राजस्थान में रोडवेज और प्राइवेट बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा। रीट अभ्यर्थियों को उनकी एग्जाम सिटी की डिटेल्स पहले ही दे दी गई थी।

Download REET Admit Card 2022: रीट एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड

– रीट ऑफिशियल वेबसाइट www.reetbser2022.in पर जाएं।
– REET Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।  अपना फॉर्म नंबर, अपना नाम, माता का नाम, बर्थ डेट डालकर लॉग इन करें। 
– सब्मिट करने पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसक प्रिंट आउट निकाल लें।

Reet admit card direct link

एक घंटा पहले तक दी जाएगी एंट्री

रीट पेपर 1 (लेवल-2) की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और रीट पेपर 2 (लेवल- 1) की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के लिए रीट लेवल-2 की परीक्षा होगी जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के लिए रीट लेवल-1 की परीक्षा होगी।
पुलिस फ्रिस्किंग व अन्य जांच के लिए रीट अभ्यर्थियों से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए कहा गया है।  उन्हें एग्जाम सेंटर में एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। यानी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले हर हाल में पहुंच जाना है। उसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। जैसे पहली शिफ्ट की परीक्षा अगर 10 बजे शुरू होनी है तो अभ्यर्थियों को 9 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। वहीं दोपहर की शिफ्ट में अगर परीक्षा 3 बजे से शुरू होनी है तो उन्हें 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी। 

इस बार राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट 2022 परीक्षा दो चरणों में हो रही है। रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की फिर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। रीट के दूसरे चरण (अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा) की परीक्षा जनवरी 2023 में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here