मुंबई की बेहतरीन अदाकारा शिवाला का सफऱ

0
319

शिवाला जी बॉम्बे
की रहने वाली हैं , मेने जब इनसे पूछा कि आप का नाम शिवाला कैसे रखा तो वो बताती हैं कि मेरी नानी शिव भक्त थी , औऱ मेरे जन्म से घर मैं मुझे सभी शिव कहते थे तो शिव का शिवाला नाम रख दिया , शिवाला यूनिक नाम हैं शिवाला भी शिवजी की भक्त हैं ,
शिवाला का जन्म हैदराबाद मैं हुआ है औऱ शिक्षा बॉम्बे मैं हुयी है , 9 साल की उम्र से ही डांस सीखना शरू कर दिया था , शिवाला बंगाली हैं ,

पिताजी एयर फोर्स मैं थे , बहुत छोटी उम्र थी तभी उसके पिताजी का देहांत हो गया था , छोटी एक सिस्टर औऱ भी हैं ,शिवाला का सपना डॉ बनने का था लेकिन पिताजी के देहांत के बाद घर की जिम्मेदारी मासूम और नन्हे 2 कंधों पर आगयी औऱ आगे की पढ़ाई छोड़ना पड़ी , शिवाला ने 13 सालकी उम्र से सभी चुनौती यो डट कर सामना किया औऱ बखूबी जिम्मेदारी निभाई हैं औऱ निभा भी रही हैं यह बहुत बड़ी बात है ,
शिवाला ने 13 साल कि उम्र मैं पहला स्टेज डांस प्रोग्राम कोलकाता मैं बिरला हाल में दिलीप सेन साहब औऱ समीर सेन साहब म्यूजिक डायरेक्टर ने करवाया था किया था
शिवाला के डांस की बहुत प्रसंसा हुई , वो कहती हैं 13 साल की उम्र मैं पहली बार जब मुझे अपनी कमाई के 300 रुपये मिले थे तो बहुतखुशी हुई थीं , वो कहती हैं कि शिवजी की कृपा से उसके बाद मेरा काम निरंतर चल रहा है औऱ शिव जी की कृपा से मुझे निरंतर उन्नति मिल रही हैं ,
और मुझे निरंतर इज्जत शोहरत औऱ नाम मिल रहा है मुझे बॉम्बे गर्ल का नाम मिला है और दुनिया मुझे बाम्बे गर्ल के नाम से जानती , पहचान ती है , औऱ ये मेरे लिये गर्व की बात हैं ,
बॉम्बे गर्ल कहती हैं कि ,,,,,,
डर मुझे भी लगा था फासला देख कर ,
पर मैं बढ़ती गई रास्ता देख कर ,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गयी ,
मेरी मंजिल मेरा हौसला देख कर ,,।।
सही कहा आपने की ये आपकी हिम्मत ही हैं , जिसके बल बुते पर आज आपने एक सम्मान जनक मुकाम हासिल किया है, शिवाला ने सभी कलाकारों के साथ काम किया हैं और आज भी काम कर रही हैं कितने आये कितने चले गए लेकिन शिवाला का अभी तक ठीके रहना , हम तो यही कहेंगे कि ऑडिएंस अभी भी इनके अभिनय को पसंद करते हैं ये बहुत बड़ी बात हैं और हम दुवा करते है कि भोलेनाथ आपको औऱ आगे ले जाये ,
जब मेने उनसे पोलटिक्स पर पूछा तो वो कहने लगी कि मुझे पोलटिक्स का कोई शोक नही है , और ना ही मुझे पोलटिक्स मैं जाना है , वो कहती हैं कि हा मुझे सोसल वर्क करने का शोक हैं , दिन दुखयो की मदद करना बहुत ही पुण्य का काम हैं और वो मैं करती हूँ और करती रहूगी , मैं डॉ बनना चाहती थी औऱ नही बन पाई तो वो टिस मुझे आज भी है पढ़ाई के महत्व को मैं समझती हूँ तो चाहे बच्चे घर के हो या कोई भी मैं उन्हें मन लगाकर पड़ने को कहती हूँ और किसी को आगे की पढ़ाई करने मैं प्रॉब्लम हैं औऱ मुझे पता चलता हैं तो हर संभव मदद करती हूँ औऱ करुँगी ,

वो कहती हैं कि ,,,,,

किये जाओ तुम जग मैं भलाई के काम ,
आपके दुख दूर करेगे राम ,,
आप को जीवन मैं सबसे ज्यादा खुशी कब मिली
तो बॉम्बे गर्ल बताती हैं कि दिलीप साहब से मुझे बसीर भाई ने मिल वाया था औऱ उसके बाद दिलीप साहब का खुद का मुझे मेरे पास काल का आना , दिलीप साहब के डायरेक्शन मैं , इस दुनिया के सितारे , स्टार प्लस सीरयल आता था वो भी किया है मेने ,
दिलीप साहब बहुत अच्छे इंसान थे , मेने बहुत कुछ शिखा हैं उनसे और मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं
15 अगस्त पर एक मूवी बनी थी जिसमे मेने शक्ति कपूर साहब की सिस्टर का रोल किया था ,
शिवाला को आवर्ड भी बहुत मील हैं ,
बॉम्बे गर्ल बताती हैं कि सिंगिंग मेने गुरुजी श्री रिकू दास जी गुप्ता जी से सिखा हैं,
कथक मेने गुरुजी श्री शम्भु सेन साहब से सिखा , और भरत नाटय मेने श्री वेनु गोपाल पिल्ले जी से सिखा ।
शिवाला कुकिंग मैं भी मास्टर हैं , कुकिंग यूट्यूब पर देखी जा सकती हैं , मार्सल आर्ट कि प्लेयर भी रही हैं फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं ,योगा प्राणायाम की सीखा औऱ दैनिक जीवन मैं रोज करती भी हैं ,औऱ कहती हैं कि अच्छे सवास्थ्य के लिये सभी को करना चाहिए ,
जो न्यू आर्टिस्ट कलाकार बॉलीवुड मैं
अपना भाग्य आज माने आते है शिवाला का ये कहना है कि आप मैं अगर टेलेंट है तो सही रास्ता औऱ सही इंसान से सम्पर्क कीजिए औऱ मेहनत कीजिए मंजिल एक ना एक दिन आप को जरूर मिलेगी , औऱ किसी को मेरी जरूरत लगे तो मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं उनकी हर सम्भव मदद करुँगी ,
बॉम्बे गर्ल कहती हैं कि मैने अपने देश मैं औऱ विदेशों मैं भी कई स्टेज प्रोग्राम किये हैं और कर रही हूँ पैसे की कोई बात नही हैं कोई व्यक्ति , समूह , संगठन ,या संस्था हो जो चेरिटी शो करना चाहे तो भलाई के काम के लिये मैं सदैव तैयार हूं , हर सम्भव मदद करुँगी ,
शिवाला जी आप से मुझे जिसने मिलवाया उनको औऱ आप को भी ELE INDIA NEWS औऱ राष्ट्रीय विकास गति मासिक पत्रिका परिवार आप दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं.
( फोन पर जो शिवाला जी ने बताया उसके अनुसार लिखा है )

*मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ और सहयोगी रईस खान की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here