भव्य शक्ति परिवार द्वारा जावरा में ‘खाटू श्याम चरित्र कथा’ का भव्य आयोजन

0
171

भव्य शक्ति परिवार द्वारा जावरा मैं पहली बार खाटू श्याम चरित्र कथा का भव्य आयोजन संत श्री श्याम दास जी महाराज साहब की ओजस्वी वाणी मैं (त्रि दिवसीय) 3 दिवसीय 20 , 21 , औऱ 22 अप्रेल 2022 स्थान गीता भवन जावरा मैं कथा का आयोजन किया जा रहा है, 20 अप्रेल को प्रातः सुबह 8 बजे कलस यात्रा एवं निशान यात्रा यात्रा का आयोजन होगा , यात्रा जागनाथ महादेव मंदिर पल बाजार से प्रारम्भ होकर गीता भवन को जावेगी..आयोजन के प्रेरणा सोत्र आदरणीय रोहित सोनी गुरुजी हैं, भव्य शक्ति परिवार के संजीव सेनी और मोहन सेनी एवं भव्य शक्ति परिवार आप सभी धर्म प्रेमी नागरिक बंधुओं को सादर आमंत्रित करता है.

Reported By- स्टेट ब्यूरो चीफ (MP) प्रकाश बारोड़ औऱ प्रमोद जैन कटारिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here