मालवा फिल्म प्रोडक्शन एवं सत्य कमल ड्रीम मेकर्स की प्रस्तुति- “पावन बेरछा धाम” का 6 अप्रैल को विमोचन

0
148

प्रति वर्षानुसार चैती नवरात्रि पवन के अवसर पर पवित्र ग्राम बेरछा धाम ( नागदा जिला उज्जैन) स्तिथि नाग बावजी के मंदिर पर हजारो की संख्या मैं गन मान्य नागरिक और धर्म प्रेमी जनता का मेला लगता हैं। धर्म की गंगा बहती हैं इस पवित्र धाम पर पंडा श्री मांगीलाल जी शर्मा देश विदेश काल परस्थिति एव सामाजिक धार्मिक राजनीतिक व्यापार व्यवसाय खेती किसानी पर भविष्यवाणी करते है। जिसका सभी को इंतजार रहता है कि आने वाला साल कैसा होगा कैसा निकलेगा यह पंडाजी बताते है। श्री पंडाजी सभी को धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश देते हुए कहते हैं कि धर्म के मार्ग पर चलने वाले कि जीत होगी तथा अधर्म के मार्ग पर चलने वालो का नाश होगा ।

इस वर्ष भी चैती नवरात्रि की 6 तारीख बुधवार को पंडाजी की भविष्यवाणी करने से पहले सत्य कमल ड्रीम्स मेकर्स औऱ मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन ने पंडाजी श्री मांगीलाल जी औऱ पवित्र बेरछा धाम नागबावजी पर एक डाक्युमेंट्री फ़िल्म बनाई है उसमें पार्श्व स्वर दिया है। नवीन अरोडा रुद्राक्ष कोटा , कैमरा राज तिवारी कोटा और फ़िल्म के निर्देशशन प्रकाश बारोड़ , अज़मत मिर्जा जावरा का हैं ने ये फ़िल्म बनाई हैं।

इस फ़िल्म को 6 तारीख बुधवार पँचमी के दिन पवित्र बेरछा धाम नाग बावजी के मंदिर पर भविष्यवाणी करने से पहले दिखायी जाएगी आमंत्रित करते है पवित्र बेरछा धाम नाग बावजी मंदिर भक्त मंडल के सभी सदस्य गण राजेश धाकड़ नागदा , हनी मीना बेरछा , DK , दिनेश माहेष्वरी ,जफर खान , मनोज ठक्कर सिंधी , इंद्रपाल सिंह सेठी ,सुमित सैनी , पारस बरैया ,अभय श्रीमाल रिगनोद , सलीम काका ,नितिन चोपड़ा , अखिलेश लुहाड़िया , शांतिलाल हरा धाकड़ राहुल बारोड़ इंदौर औऱ समस्त भक्त मंडल के सदस्य गण आप को सादर आमंत्रित करते हैं।

विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़ (स्टेट ब्यूरो चीफ़-मध्यप्रदेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here