राष्ट्रीय विकास गति (मासिक पत्रिका) औऱ ELE India News की टीम ने युवा IAS अधिकारी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

0
226

मध्यप्रदेश समाचार : एमपी कैडर के युवा और होनहार आईएएस अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति जी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर ELE India News की ओर से पुष्प माला पहनाकर और स्मृति चित्र भेंट कर शुभकामनाएं दी गयी और उनका अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर दिल्ली से प्रकाशित मासिक पत्रिका राष्ट्रीय विकास गति की प्रति भी उन्हें स्नेहपूर्वक भेंट की गयी। आज के इस मुबारक मौके पर राष्ट्रीय विकास गति (मासिक पत्रिका) औऱ ELE India News के स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ जी ने जफर खान और अन्य साथियों के साथ न्यूज़ टीम की ओर से उन्हें बधाई दी और स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here