राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की नई डेट और संशोधित विज्ञप्ति जारी हुई, जानिए पूरी डिटेल

0
180

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी ) ने पटवारी भर्ती परीक्षा की नई डेट और संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। अब पटवारी भर्ती परीक्षा 23 अक्टूबर और 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी। वहीं अब पदों की संख्या बढ़ाकर 5378 कर दी गई है। पहले पदों की संख्या 4421 थी यानी इसमें 957 पद बढ़ाए गए हैं। इनमें 4615 पद नॉनटीएसपी और 763 पद टीएसपी एरिया के हैं। 

15 जुलाई से आवेदन करें ईडब्ल्यूएस समेत सभी वर्ग के अभ्यर्थी

ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। यानी पटवारी भर्ती परीक्षा में EWS वर्ग के वह उम्मीदवार जो अधिक आयु होने की वजह से पहले आवेदन नहीं कर सके थे, वह अब आवेदन कर सकेंगे। ऐसे आवेदक 15 जुलाई से 29 जुलाई के बीच rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 
ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को फीस में भी छूट दी गई है। उन्हें अब अति पिछड़ा वर्ग जितनी फीस ही देनी है। यानी अब उन्हें 350 रुपए एग्जाम फीस देनी होगी। जबकि सामान्य वर्ग से 450 रुपये लिए गए हैं। 

सभी कैटेगरी के युवा कर सकते हैं आवेदन

आवेदन का मौका सभी कैटेगरी के युवाओं को दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जो पहले योग्य नहीं थे, लेकिन 8 जुलाई 2021 को जारी संशोधित विज्ञप्ति के दौरान वह योग्य हो गए हैं, तो वह भी अब आवेदन कर सकते हैं। आयु व फीस के अलावा भर्ती की अन्य शर्ते पहले जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार ही रहेंगी। 

30 जुलाई से करें आवेदन में संशोधन

जिन अभ्यर्थियों ने पहले आवेदन कर दिया था, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। हालांकि वह अगर चाहें तो अपने आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन कर सकते हैं। पुराने व नए आवेदक अपने ऑनलाइन फॉर्म में स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, पद नाम के अलावा अन्य प्रविष्टियों में संशोधऩ कर सकेंगे। संशोधन 30 जुलाई से 5 अगस्त के बीच किया जा सकेगा। संशोधन शुल्क 300 रुपये का भुगतान करना होगा।

पहले 13 लाख 49 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पटवारी परीक्षा के लिए आवेदन किया था। अब ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन विंडो खुलने से उम्मीदवारों की संख्या और बढ़ेगी। पहले ये परीक्षा 10 जनवरी एवं 17 जनवरी  तथा 24 जनवरी को आयोजित होनी थी लेकिन कई परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कोरोना के चलते नई तिथि का ऐलान नहीं हो पाया।  

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 

कंप्यूटर कोर्स से जुड़ी योग्यता
– इसके साथ ही आवेदक के पास  ओ लेवल/कोपा का कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट अथवा कंप्यूटर साइंस में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। अथवा 

– मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। या राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए। अथवा 

– बारहवीं के स्तर पर कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय में पढ़ाई की हो या समकक्ष अथवा उच्चतर योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। 

– देवनागरी लिपि में हिन्दी में कार्य करने और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। 

आयु सीमा

इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है। सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। 

विशेष रिपोर्ट- स्टेट ब्यूरो चीफ (राजस्थान) कांतिलाल प्रजापत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here