“देश में कोरोना का खतरा अब भी टला नहीं है” – स्वास्थ्य मंत्रालय

0
207

देश में भले ही कोरोना के नए केसों की रफ्तार प्रतिदिन 50 हजार से कम बनी हुई है, लेकिन अब भी खतरा टला नहीं है। कुछ इलाकों में अब भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को अकेले महाराष्ट्र और केरल में ही देश के आधे से ज्यादा केस मौजूद हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल के 14 और महाराष्ट्र के 15 जिले चिंता की वजह बने हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से गई नहीं है। उन्होंने कहा कि अब भी वायरस यहां मौजूद है। ऐसे में लापरवाही बरतते हुए हमें कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की जरूरत नहीं है। 

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अग्रवाल ने कहा कि देश भर में नए केसों में गिरावट आ रही है। बीते सप्ताह कोरोना के नए केसों में 8 फीसदी की कमी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि देश के 90 जिलों से ही 80 फीसदी नए केस मिल रहे हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें रूस, बांग्लादेश और ब्रिटेन के उदाहरण से सीखना होगा, जहां एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं। अग्रवाल ने कहा कि हाल ही में ब्रिटेन में यूरो कप 2021 का आयोजन हुआ था और लोग फुटबॉल मैचों का आनंद ले रहे थे। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना केसों की रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है।

हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से यह हिदायत ऐसे समय में दी गई है, जब तमाम एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीसरी लहर जल्दी ही आ सकती है। इस बीच देश के तमाम हिल स्टेशनों से लेकर बाजारों तक में भीड़ उमड़ने को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। हालांकि फिलहाल कोरोना के नए केसों की संख्या लगातार 50,000 से कम बनी हुई है। शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 43,393 नए केस दर्ज किए गए। कोरोना के नए केसों के मामले में फिलहाल केरल सबसे आगे हैं। एक दिन में केरल में 13,772 नए केस मिले हैं, जबकि महाराष्ट्र में 9,083 मामले पाए गए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में एक दिन में  3,211  केस पाए गए हैं।  आंध्र प्रदेश में 2,982  केस और असम में 2,644  मामले एक दिन में पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here