पिता के गढ़ में पहुंचे चिराग पासवान ने दिखाई ताकत, नीतीश कुमार पर तीखे हमले

0
208

लोजपा के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान के जयंती समारोह और आशीर्वाद यात्रा के लिए पिता के गढ़ में पहुंचे चिराग पासवान ने हाजीपुर की जनता से आशीर्वाद मांगा और कहा कि मेरे पिता की पहचान हाजीपुर क्षेत्र से थी और हाजीपुर की पहचान पूरे देश में रामविलास पासवान से हुई थी, जिसे मैं फिर से स्थापित करूंगा। 

इस दौरान चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखे हमले किए। चिराग ने सुल्तानपुर में दलित बस्ती में आयोजित जयंती समारोह सह आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित विरोधी मानसिकता रखते हैं। लोजपा को तोड़ने के लिए पिछले एक दशक से विभिन्न चुनावों में वे प्रयास करते आ रहे थे। पार्टी संस्थापक और मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान के मरने के महज कुछ ही महीनों बाद आखिरकार उन्होंने पार्टी तोड़ने की कोशिश की और इसमें सफल भी रहे। 

मेरे परिवार के लोगों ने पीठ में खंजर भोंका
चिराग ने यह कहा कि मेरे परिवार के लोगों ने मेरे पीठ में खंजर भोंका है। ऐसी स्थिति में मेरे पिता की कर्मभूमि में आप सभी से आशीर्वाद लेने आया हूं। ताकि पार्टी को फिर से पुन: मजबूती प्रदान कर सकूं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान अपने पूरे जीवन काल में भाई पशुपति पारस, रामचंद्र पासवान, भतीजे प्रिंस राज और मुझे समेत पूरी पार्टी को एक सूत्र में बांधकर चलते रहे हैं। आप सभी लोगों के बीच मैं इसी लिए आया हूं कि आपके आशीर्वाद से मैं पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करूंगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here