“पाण्डेय परिवार से मेरे परिवार का आत्मीय रिश्ता अम्मा महाराज मेरी दादी के समय से रहा है..” -ज्योतिरादित्य सिंधिया

0
47

जावरा (नि. प्र.) “पाण्डेय परिवार से मेरे परिवार का आत्मीय रिश्ता अम्मा महाराज मेरी दादी के समय से रहा हे,क्योंकि जिस समय स्व. डा.लक्ष्मीनारायण जी पाण्डेय जनसंघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे उस समय से स्व. श्रीमंत राजमाता सा. मालवा प्रवास के दौरान स्व पाण्डेय जी के साथ संपूर्ण क्षेत्र की जनता का स्नेह उन्हें और मेरे परिवार को मिलता रहा हे और आज विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय ने पुनः उन यादों को ताजा किया है।””

उक्त विचार भाजपा राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जावरा प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय के निवास पर व्यक्त किए । विधायक डा पाण्डेय के निवास पर श्रीमंत सिंधिया का सम्मान करते हुए विधायक डा राजेन्द्र पाण्डेय, शेलेंद्र पाण्डेय व प्रांजल पाण्डेय श्रीमंत सिंधिया को स्मृति चिन्ह,शाल, साफा व श्रीफल भेट कर किया,इस दौरान पाण्डेय परिवार के साथ श्रीमंत स्व. राजमाता सिंधिया के फोटो व उनके द्वारा उस दौरान प्रेषित पत्रों को देखते हुए भावुक हो गए।

इस दौरान विधायक पाण्डेय ने सांसद श्री सुधीर गुप्ता, झाबुआ सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट,जिला प्रभारी मंत्री श्री ओ पी एस भदोरिया,उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तिगांव,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री के के.सिंह कालूखेड़ा का भी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।,इस अवसर पर भाजपा नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी महेश सोनी,मंडल अध्यक्ष पवन सोनी,अजय सकलेचा,राजेश शर्मा, अजयसिंह भाटी,घनश्याम सोलंकी,सुरेश पोरवाल अनिल जैन,रजत सोनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here