शैक्षणिक कैलेंडर जारी- एम.पी. के विश्वविद्यालयों में एक अगस्त से शुरू होंगे दाखिले व परीक्षाएं

0
249

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलें कम होने के साथ अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस चयण में विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों को भी खोलने का प्रस्ताव रखा गया है। इसी कड़ी में सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू की जा सकती है। स्नातक के प्रथम व द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर के द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी अगस्त माह में प्रस्तावित हैं। स्नातक के तीसरे वर्ष और स्नाकोत्तर की परीक्षाओं के परिणाम जुलाई माह में जारी किए जाएंगे। वहीं स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जुलाई माह में आयोजित की जाएंगी।

1 सितंबर से शुरू होगा नया सत्र

जारी आदेश के अनुसार स्नातक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय और स्नातकोत्तर के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की शुरुआत 1 सितंबर से होगी। वहीं स्नातक के दूसरे व तीसरे वर्ष और स्नातकोत्तर के तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश 30 अगस्त से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। 

छात्रावास को भी चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा

जिला आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श पर 50 फीसदी विद्यार्थियों के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरू की जाएंगी। प्रयोगशालाओं में भी 50 फीसदी विद्यार्थियों की ही उपस्थिति होगी। इसके अलावा छात्रावासों और ग्रंथालय को भी विद्यालय शुरू होने के बाद चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here