शनि जयंति के सरल उपाय
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
रोहित गुरु (भव्यशक्ति ज्योतिष अनुसंधान)
जावरा” जिला रतलाम
परामर्श शुल्क 1101/-
“दिनांक 10 जून 2021 वार गुरुवार ज्येष्ठ अमावस्या”
इस दिन सूर्य ग्रहण एवं शनि जयंती है चुकी सूर्य ग्रहण भारत में मान्य नहीं है इसलिए सूतक नियम पालन करना आवश्यक नहीं है मंदिर भी खुले रहेंगे पूजा-पाठ सभी होगा, शनि जयंती के दिन भगवान शनि देव के विशेष पूजा अर्चना करें, शनि स्तोत्र एवं शनि मंत्रों का जाप करें , काली चीटियों को आटा डाले, काली गाय को तेल लगी रोटी खिलाएं, घास और गुड़ खिलाएं, काले कुत्ते का सरसों का तेल लगी रोटी और कचोरी खिलाएं, भिक्षुक को काले कपड़े,काली छतरियों का दान करें,शनि मंदिर में तिल का,तेल सरसों का तेल चढ़ाये, सरसों के तेल या तिल के तेल से अभिषेक करें ,एवं दीपक लगाए, इस दिन सुन्दर कांड का पाठ भी करना चाहिए,,उपरोक्त सभी कार्यो से शनि देव की प्रसन्नता प्राप्त होती है,
विशेष उपाय:-
शनि मंदिर में काले उड़द चढ़ाकर शनिदेव की आज्ञा लेकर आधे उड़द घर ले आए जब भी किसी की तबीयत खराब हो नजर लग जाए तो कुछ दाने लेकर 7 बार उतार कर फेंक देवे, लाभ होगा काम धंधा नहीं चल रहा हो तो दुकान में घुमा कर सड़क पर फेंक देवे, थोड़े से उड़द लेकर दुकान के मुख्य द्वार पर बांधे व्यापार-व्यवसाय में किसी की नजर नहीं लगेगी,, घर में पूरा दिन या शाम को 6 से 9 तक शनि देव के नाम से तिल या सरसों के तेल का दीपक लगाएं,
सुबह पीपल के वृक्ष में जल चढ़ावे,, पीपल की सेवा करें ,पीपल के पेड़ या शमी वृक्ष का रोपण करें शनिदेव की प्रसन्नता प्राप्त होगी.
विशेष– भव्यशक्ति ज्योतिष अनुसंधान- ध्यान योगी रोहित गुरु जी द्वारा किसी भी ज्योतिष परामर्श के लिए हमें अपना प्रश्न अपने डिटेल्स के साथ भेजिये। हमारा ईमेल पता है- eleindianews.in@gmail.com हमारा व्हाट्सएप न. है- 9650145075 , 9926026116