“पुनः मा.मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी का अपनेपन से अपनत्व जिम्मेदारी भरा उन्होंने कहा कि मेरे मन मे जो वेदना है, उसी संवेदना के साथ सरकार कार्य कर रही है।
रतलाम के जिले के जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए है, वह अनुकरणीय है।”
उक्त विचार मुख्यमंत्री मा.श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने मुख्यमंत्री कोविड़ बाल कल्याण योजना का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर कोविड़ काल मे जिन बच्चों के माता पिता की मृत्यु हुई उन्हें पेंशन राशि एक क्लिक से खाते में डाली गई। इस दौरान जिले के जावरा की पल्लवी और उनके भाई प्रियांश से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चर्चा की।एन आई सी कक्ष में इस अवसर पर जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय,शहर विधायक चेतन्य कश्यप,ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना,जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम,सीईओ मीनाक्षी सिंह,महिला बाल विकास अधिकारी विनीता लोढा,अंकिता पंड्या उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान से चर्चा के दौरान विधायक डॉ पांडेय ने सुझाव रखा कि जिले में लगभग 186 बच्चों को चिन्हित किया है,जिन्हें शासन की योजना का लाभ दिलाया जाएगा,साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व समाजसेवियो द्वारा गोद लिया जाकर उनके जीवन यापन करने का प्रयास किया जाएगा। इस सुझाव की मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके जिले का यह कदम प्रदेश में अनुकरणीय रहेगा। सुख दुःख की शायद मित्रता ही है, प्रभु की कृपा सभी पर बनी रहे, मा.मुख्यमंत्री जी का जन जन की और से बहुत बहुत आभार।
विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान