‘जावरा में जिला बैठक’
पड़ोसी राज्यो की सीमा पर रोक लगाई जाए। अगले माह से अनलॉक की स्थिति के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में प्रयत्नों से कमी करना आवश्यक है। उक्त आशय के विचार प्रदेश के उच्च शिक्षा व कोविड़ जिला प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने नगर पालिका सभागृह जावरा में जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में व्यक्त किये। बैठक में सांसद उज्जैन, विधायक जावरा , भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक आलोट,कलेक्टर ,एसपी, एसडीएम, बीएमओ,सीएमओ,सीईओ सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।मेडिकल कालेज में नवजात बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए एक अलग वार्ड और ब्लैक फंगस के लिए एक अलग वार्ड तैयार किया जाएगा।
जावरा विधायक ने जावरा सिविल हॉस्पिटल जावरा को उन्नत कर 150 बेड करने,सिटी स्केन मशीन लगाने,ग्रामीण क्षेत्रो में प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित व्यवस्था करने,सिविल हॉस्पिटल जावरा में नवजात बच्चों के वार्ड को प्रारम्भ करने के साथ ही रोगी कल्याण समितियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का आग्रह किया। जिस पर मंत्री श्री यादव ने सिटी स्केन मशीन व रोकस को शासन से फंड प्रदाय करने के प्रस्ताव को शासन के समक्ष रखने की बात कही।
उज्जैन -आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने आलोट व ताल चिकित्सालयों को अपग्रेड करने, की बात कही। वर्चुअली रूप से रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने ब्लेक फंगस वाले मरीजो का उपचार करने के लिए सम्भाग स्तर पर एक चिकित्सालय को चिन्हित कर सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने ग्रामीण क्षेत्र में वेक्सीनेशन बढ़ाने पर जोर दिया। पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत ने बड़ावदा में एम्बुलेंस व्यवस्था करने का आग्रह किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा ने ग्रामीण क्षेत्र में खाद बीज की व्यवस्था करने,गोविंद काकानी ने मेडिकल कालेज में बच्चों के वार्ड में माता को साथ रखने का आग्रह किया। बैठक में वर्चुअली जिला पंचायत सीईओ मीनाक्षी सिंह , एडीएम, स्वास्थ्य व अन्य विभागीय अधिकारीगण सम्मिलित रहे।
विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान