मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग- मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए इस दिन होगा इंटरव्यू

0
74

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू 1 जून से शुरू होंगे और 23 मई को उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपीपीएससी की मेडिकल ऑफिसर में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए आयोग ने वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, जिसमें लिखा है कि 1 जून से इन पदों के लिए इंटरव्यू शुरू किए जाएंगे।

साक्षात्कार का आयोजन सुबह 10:30 बजे से किया जाना है। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम से 1 घंटा पहले आयोग कार्यालय में आना होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों को कोरोना गइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। आपको बता दें कि उम्मीदवारों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाकर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here