‘मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ’ ने सूबे के पत्रकारों के हित में इस बड़े निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किया धन्यवाद प्रेषित !

0
65

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पत्रकारों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।इसके अनुसार प्रदेश के मीडियाकर्मियों का कोरोना का इलाज सरकार कराएगी। सीएम ने कहा कि मीडिया के प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य पत्रकारों का कोरोना के इलाज की चिंता सरकार करेगी। इस योजना में प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहें सभी पत्रकार,डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी,कैमरामैन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा । साथ ही मीडिया के साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी।

बता दें कि पिछले दिनों अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश टाक ने मुख्यमंत्री को ट्वीटर,मेल और पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए मांग की थी। मुख्यमंत्री द्वारा सभी पत्रकारों को लाभ पहुंचाने की बात पर टाक ने मुख्यमंत्री को ट्वीटर पर धन्यवाद प्रेषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश में अधिमान्य और ग़ैरअधिमान्य पत्रकार साथियों को पहले से ही पत्रकार बीमा योजना अंतर्गत इलाज की व्यवस्था की गई है। पत्रकार कल्याण योजना द्वारा सहायता दी जा रही है । शासकीय अस्पताल,अनुबंधित निजी अस्पताल में सभी के लिए मुफ़्त इलाज की सुविधा भी है।

अब हमारे प्रदेश भर के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल मीडिया के सम्पादकीय विभाग के सभी मीडिया कर्मी-अधिमान्य या ग़ैरअधिमान्य-और उनके परिवार को कोविड का उपचार सरकार कराएगी ताकि पत्रकार साथी अपना और अपने परिवार का कोविड के संक्रमण होने पर आसानी से इलाज करा सके। बता दें कि पिछले दिनों आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष रमेश टाक ने अपनी मांग में सभी पत्रकारों,जिसमें प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक,डिजिटल के संपादकीय विभाग में कार्यरत पत्रकार और डेस्क में पदस्थ, कैमरामैन,फोटो ग्राफर,सभी को कोरोना वारियर्स के रूप में कव्हर करने की मांग रखी थी।

इन पत्रकारों ने धन्यवाद प्रेषित किया
मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकारों को लाभ देने पर आंचलिक पत्रकार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद नूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन काबरा,कैलाश मुकाती, संभागाध्यक्ष अभय सुराणा,विरेन्द्र हितिया,नरेंद्र अग्रवाल, मुकेशपुरी गोस्वामी, सुश्री अदिति मिश्रा,अब्दुल वाहिद रईस, गायत्री प्रसाद शर्मा,संजय चौधरी,संतोष धभाई, रमेशचंद्र श्रीश्रीमाल, रमेश चंद्र राठौड़ जोगमाया,संजय चौहान, रमेश पाठक, डॉ ओपी जोशी, रमेश गोयल,हरिश चौहान,नन्दकिशोर दडिंग,शैलेन्द्र कोठारी,राकेश आड़ा, दिलीप कर्णधार,महेन्द्र भरावा,टिपु मंसूरी,विमल कटारिया,सुरेश मालवीय,मनोज जैन, लाखनसिंह राजावत,अनवर कादरी,अशोक देवड़ा, नितेश शर्मा,तेजेन्द्र सिंह शक्तावत, श्रीराम शर्मा,नारायण चौधरी, शंकरलाल बोरीवाल,वलि मोहम्मद,निलेश जैन,सुधीर शर्मा,पवन देवड़ा,महेश शर्मा,रवी ठाकुर,अब्दुल सलाम खोखर, राजकुमार हरण, प्रकाश बारोड, तुलसीराम,राजु सोनी,आदि पत्रकारों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here