‘देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए’

0
219

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने इस मुश्किल दौर में भी सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट काे चालू रखने पर सवाल उठाए हैं। इस प्रोजेक्‍ट के तहत बन रहे प्रधानमंत्री आवास पर राहुल ने तीखा कटाक्ष किया है। कोरोना की दूसरी लहर से देश बेहाल है। रोजाना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा नए मामले मिल रहे हैं। वहीं, 4 हजार के पार मौतों का आंकड़ा भी खौफ बढ़ा रहा है। इस बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर मोदी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए। 

राहुल गांधी ने पोस्ट कीं दो तस्वीरें

बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें पहली तस्वीर में आम लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लंबी कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए खुदाई का काम चालू दिख रहा है। इन तस्वीरों के साथ राहुल ने लिखा कि देश को पीएम आवास नहीं, सांस चाहिए।


सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट लगातार विपक्ष के निशाने पर है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत करीब 13 एकड़ जमीन पर तिकाेने आकार का नया संसद भवन तैयार होना है। इस प्राेजेक्ट का एक हिस्‍सा अगले साल दिसंबर में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके तहत प्रधानमंत्री आवास और उपराष्‍ट्रपति भवन बनाए जाएंगे। मोदी सरकार इस प्रोजेक्‍ट को लेकर काफी गंभीर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इस प्रोजेक्‍ट का काम नहीं रोका गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here