लायंस क्लब जावरा के द्वारा चलाए जा रहे नक्शा मुक्ति अभियान में अतिथियों का किया गया स्वागत

0
259

लायंस क्लब जावरा (रतलाम, मध्य प्रदेश) के अध्यक्ष श्री संतोष मेडतवाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान में अतिथि श्री राहुल जी घोटे एसडीएम जावरा औऱ डॉ हरीशजी भल्ला थे। डॉ हरीशजी भल्ला को जावरा से विशेष लगाव और प्रेम है। डॉ भल्ला साहब ने नशा मुक्त भारत का सपना देखा और इस और बहुत कार्य किया है। डॉ भल्ला साहब का अंधी गलियो के नाम से सीरियल भी आता था। डॉ साहब आज भी इस दिशा मैं कार्य कर रहे हैं।

इसी कड़ी में लायंस क्लब जावरा ने नशा मुक्ति पर कार्य करने वालो का सम्मान किया। नशा मुक्ति पर GI फिल्म प्रोडक्शन के तहत प्रकाश बारोड़, अज़मत मिर्जा और गुलशन इम्तियाज द्वारा बनाई गई फ़िल्म गर्द की सराहना की। इस फ़िल्म के बारे में डायरेक्टर अज़मत मिर्जा ने जानकारी दी। इस पर अतिथि श्री धोटे साहब, डॉ भल्ला साहब और अध्यक्ष श्री मेड़तवाल ने फ़िल्म के डायरेक्टर अज़मत मिर्जा का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया।

इस दौरान अतिथि महोदयों ने कहा कि हम इस फ़िल्म को आगे ले जाने मैं पूरी मदद करेंगे और आगे ले जाएंगे। समाज में व्याप्त बुराई को समाप्त करने की दिशा टीम ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है। डॉ भल्ला साहब ने कहा कि हम मिलकर साथ में इस दिशा में म काम करेंगे। श्री बारोड़ ने कहा कि मैं औऱ हमारी पूरी टीम आभरी है, श्री घोटे साहब का डॉ भल्ला साहब का औऱ लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष श्री मेड़तवाल जी के साथ पूरे लायंस क्लब जावरा का कि उन्होने हमारी टीम के डायरेक्टर अज़मत मिर्जा का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here