ब्यूरोक्रेसी में बढ़ रहा भ्रष्टाचार ? 3 साल में 7 IAS अधिकारी को किया गया गिरफ्तार !

0
221

केंद्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि पिछले तीन साल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप में सात आईएएस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ”27 राज्य सरकार व केंद्रशासित प्रदेशों से मिली सूचना के अनुसार, भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।”

सिंह ने कहा कि गृह मंत्रालय की सूचना के अनुसार सितंबर 2020 से अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के तहत कार्यरत एक आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी को आपराधिक मामले में संलिप्त पाया गया है। आरोपी आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और राज्य सरकार ने उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

13 फरवरी को नहीं होगी राज्यसभा की बैठक
राज्यसभा की बैठक अब शनिवार को नहीं होगी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को ही उच्च सदन में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। सभापति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। सभापति ने उच्च सदन में बजट चर्चा के दौरान घोषणा की, ”आज सुबह कार्य मंत्रणा समिति की बैठक हुई थी। बजट पर चर्चा और जवाब कल तक पूरा हो जाएगा। सत्र शनिवार को नहीं चलेगा।”

उन्होंने कहा कि कल कोई गैर सरकारी कामकाज नहीं होगा। नायडू ने कहा कि आज सभा की बैठक तीन बजे तक चलेगी।  उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री का जवाब कल होगा जिसका समय बाद में बताया जाएग। संसद के बजट सत्र का पहला चरण पहले की घोषणा के अनुसार 29 जनवरी से 15 फरवरी तक चलना था। बाद में तय किया गया कि दोनों सदनों की शनिवार को बैठक के बाद वर्तमान सत्र का पहला चरण संपन्न हो जाएगा। 

सभापति की इस घोषणा के बाद उच्च सदन में बजट सत्र का पहला चरण अब शुक्रवार को ही संपन्न हो जाएगा। बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलने का कार्यक्रम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here