मालवा फिल्म प्रोडक्शन ने मनाया जावरा के नगर पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह राणावत का जन्मदिन

0
176

आज मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन के प्रकाश बारोड़, क़ुतुबुद्दीन सेफ, अज़मत मिर्जा, सदाकत खान, बारी खान, सुररू भाई कैफ , शेलेन्द्र रायकवार , मुस्तफा सैफ वसीम खान रईस भाई और सभी लोगों ने रतलाम जिले के जावरा के नगर पुलिस अधीक्षक CSP श्री प्रदीप सिंह राणावत का जन्म दिन मनाया।

इस बारे में प्रकाश बारोड़ ने बताया कि श्री राणावत पहले भी जावरा रह चुके हैं। श्री राणावत काफी मिलनसार औऱ कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं आम जनता की समस्या को काफी गंभीरता से लेते हैं और यही कारण है कि आम नागरिक बिना झिझक के इनसे सीधे मिलते हैं।

मालवा फ़िल्म प्रोडक्शन श्री राणावत के जन्म दिन के इस अवसर पर परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता है कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ, प्रसन्न रखें और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here