रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने 1004 पदों के लिए मांगे आवेदन

0
59

रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने अपरेंटिसशिप के लिए 1004 रिक्तियों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती साउथ वेस्टर्न रेलवे के विभिन्न डिविजन/वर्कशॉप/यूनिट के लिए होगी।

आरआरसी की इस भर्ती में आवेदन के करने के इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न ट्रेड्स के लिए आरआरसी की वेबसाइट rrchubli.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन 9 जनवरी 2021 से पहले आवेदन करने हैं।

आरआरसी अप्रेंटिस भर्ती की कुल रिक्तियों 1004  में से 287 रिक्तियां हुबली डिविजन के लिए, 280 रिक्तियां बेंगलुरु डिवीजन के लिए, 217 कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हुबली, 177 रिक्तियां मैशूर डिवीजन और 43 रिक्तियां सेंट्रल वर्कशॉप मैशूर के लिए हैं।

आवेदन शुल्क – 
सामान्य वर्ग व ओबीसी के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे वहीं एससी/एसटी व महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।

आरआरसी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयुव 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया और अन्य शर्तों के लिए देखें – RRC Apprentice Recruitment Notification

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here