लखनऊ में कोविड-19 के संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिल थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां एक दिन में पाजिटिव पाए जाने वालों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव चल रहा है लेकिन कोरोना से मरने वालों की संख्या लोगों को परेशान कर रही है।
कोरोना से जुड़े आंकड़े देखें तो पिछले 10 दिनों के दौरान कोई भी ऐसा दिन नहीं बीता जिस दिन चार से पांच संक्रमितों की मौत न हुई हो। बुधवार को भी यहां पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। हालांकि प्रदेश स्तर पर मौतों का आंकड़ा कम हुआ है। एक दिन पूर्व जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या यहां 23 थी, वह आज घटकर 21 पर पहुंच गई।
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,44,422 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,07,66,011 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1381 नए मामले आए जबकि पिछले 24 घंटे में 2022 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
प्रदेश में 20,658 कोरोना के एक्टिव मामले में से 9,537 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश भर में अब तक 3,23,153 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं और 3,13,616 लोगों ने अपनी होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। यह भी बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2195 लोग इलाज करा रहे हैं। इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,30,854 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 94.88 है।
कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों के मामले में लखनऊ शीर्ष पर बना हुआ है। बुधवार को लखनऊ में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि कानपुर नगर, प्रयागराज एवं बाराबंकी में 02-02 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार से मेरठ, आगरा, अयोध्या, शाहजहांपुर, सीतापुर, बिजनौर, हापुड़, पीलीभीत, फिरोजाबाद तथा फतेहपुर में 01-01 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
कोरोना मीटर-
बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीज- 1381
कुल संक्रमित मरीज- 5.59,499
बुधवार को संक्रमित मरीजों की मौत- 21
कुल मौतें- 7987
बुधवार को डिस्चार्ज मरीज- 2022
कुल डिस्चार्ज मरीज- 5,30,854
कुल सक्रिय मरीज- 20,658
रिकवरी दर- 94.88%
प्रदेश के शीर्ष संक्रमित 10 जिलों में संक्रमितों की संख्या-
लखनऊ- 195
वाराणसी- 113
गाजियाबाद- 102
मेरठ- 096
गौतमबुद्धनगर- 075
कानपुर नगर – 053
प्रयागराज- 047
बरेली- 035
सोनभद्र- 033
मुजफ्फरनगर- 030