ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (GHMC) के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक तरफ टीआरएस को बहुमत से दूर रोक दिया है तो दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को गढ़ में ही तीसरे नंबर पर धकेल दिया है। टीआरएस को 55 सीटों पर जीत हासिल हुई है तो बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा कर लिया है, जबकि एआईएमआईएम ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है। GHMC के नतीजों से उत्साहित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि अब तेलंगाना में भी कमल खिलेगा तो वहीं ओवैसी ने कहा कि वह बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे और उन्हें उम्मीद है कि जनता भगवा पार्टी को राज्य में पैर नहीं पसारने देगी।
जेपी नेड्डा ने चुनावी नतीजों के बाद कहा, ”नतीजों ने साबित कर दिया है कि हैदराबाद की जनता ने भी पीएम मोदी की विकास यात्रा पर मुहर लगाई है। लद्दाख से लेकर कर्नाटक तक, तेलंगाना के दुबाका से गुजरात तक, गुजरात से मणिपुर तक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश हर जगह कमल खिला है, बिहार के चुनाव में भी कमल खिला है। यह बताता है कि भारत की जनता और हैदराबाद की जनता ने मोदी जी के विकासवाद पर मुहर लगाई है। मैं हैदराबाद की जनता को धन्यवाद देता हूं। हैदराबाद और तेलंगाना के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।”
‘गली नहीं मेरे दिल का चुनाव’
नड्डा ने गली चुनाव वाले टीआरएस के तंज पर कहा, ”जब चुनाव चल रहे थे तब मुझे उलाहना देकर कहा गया था कि गली के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष आया है, और उस समय भी हमने कहा था कि एक तरह से यह हैदराबाद की जनता का निरादर है। वोटर कोई भी हो उसका समर्थन करना, मजबूती देना यह हमारी जिम्मेदारी है। हैदराबाद जहां 5 लोकसभा की सीटें हों, 24 विधानसभा की सीटें हों, सवा करोड़ आबादी और 75 लाख वोटर्स हों, उसको कहा जाए कि यह गली का चुनाव है, मैं इसे अपने दिल का चुनाव समझता हूं।”
नड्डा ने कहा, हैदराबाद मे सारे तेलंगाना के लोग रहते हैं। सारे तेलंगाना के लोगों ने इस चुनाव के माध्यम से आने वाले चुनाव नतीजों के बारे में स्पष्ट किया है। नतीजे बता रहे हैं कि तेलंगाना की भ्रष्ट केसीआर सरकार को अलविदा करने का समय आ गया है, हम चार सीटों पर थे और कई गुना आगे बढ़े हैं और वह कई गुना घटे हैं। अगले विधानसभा चुनाव में यहां कमल खिलेगा। मोदी जी के विकास पर मुहर लगाने के लिए तेलंगाना की जनता आतुर है। अभी दुबाका में कमल खिला था।”
चुनाव नतीजों पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”हमने 44 सीटों पर जीत हासिल की है। मैंने सभी चुने गए पार्षदों से बात की है और उन्हें कल से ही अपना काम शुरू करने को कहा है।” बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर ओवैसी ने कहा, ”हम बीजेपी से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेंगे। हमें विश्वास है कि तेलंगाना के लोग बीजेपी को राज्य में पैर पसारने से रोकेंगे।” ओवीसी ने टीआरएस को दुर्जेय पार्टी बताते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय भावना का प्रतिनिधित्व करती है। उन्होंने यह भी भोरासा जताया कि के चंद्रशेखर राव पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।