भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मुनाका ओवल कैनबरा में खेले गये इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना पाई.
Three wickets apiece for Natarajan and Chahal as #TeamIndia take a 1-0 lead in the three-match T20I series.@yuzi_chahal is adjudged Man of the Match for his brilliant figures of 3/25.#AUSvIND pic.twitter.com/mvq3Kl8esa
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020
पहले टी-20 मैच में चहल को रवींद्र जडेजा के स्थान पर कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर शामिल किया गया. भारतीय पारी के दौरान बैटिंग करते हुए गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी. स्टार्क की गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा ले कर हेलमेट से टकरा गई थी और नियमों के हिसाब से कन्कशन का नियम यहां लागू होता है.
जडेजा के स्थान पर गेंदबाजी करने आए चहल ने भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया. चहल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 महत्वूर्ण विकेट हासिल किये. उनके अलावा भारत के लिए पहले टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नजराटन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. दीपक चाहर के हाथ एक सफलता लगी.
भारतीय पारी
भारतीय टीम की ओर से केए राहुल ने 40 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम के स्कोर को 161 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. इनके अलावा विराट कोहली ने 9, संजू सैमसन ने 25, हार्दिक पांड्या ने 16, धवन 1 और वाशिंग्टन सुंदर ने 7 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 35, डी आर्की शॉर्ट ने 34, मोइजेज हेनरिक्स ने 30 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर पाया. स्मिथ 12 और ग्लेन मैक्सवेल 2 रन बना पाये.
हेनरिक्स ने 3, स्टार्क ने 2 और एडम जेम्पा और स्वीपसन ने 1-1 विकेट चटकाया.