’50-100′ के फ़रमान से दूल्हा-दुल्हन परेशान !

0
166

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब उत्तर प्रदेश में शादी समारोह या किसी भी सार्वजनिक आयोजन में एक समय में 100 से अधिक लोगों को नहीं बुलाया जा सकेगा। ऐसे में शादी की तैयारियों में जुटे आम लोगों की उलझन बढ़ गई है। इधर दिल्ली में भी शादी को लेकर सरकार के नियम से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस नियम के लागू होने से पहले जिन लोगों ने शादी समारोह के लिए मैरिज हॉल बुक कराए हैं, उन्हें 50-50 लोगों को अलग-अलग समय पर शामिल होने के लिए बता रहे हैं।

शादी समारोह के लिए यूपी सरकार की नई गाइडलाइंस में डीजे और बैंड-बाजे की अनुमति की तस्वीर साफ नहीं है। सटीक जानकारी न होने से लोग इधर-उधर भटक रहे हैं। कोई कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहा है तो कोई थानों में घूम रहा है। इस बीच कई लोगों ने डीजे और बैंड बाजे की बुकिंग ही रद्द कर दी है तो कई जगह लोग शादी समारोह भी स्थगित कर रहे हैं। नई गाइडलाइंस ने धूमधाम से शादी का सपना संजोए बैठे लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ऐसे में कई लोग समारोह स्थगित कर रहे हैं।

कुछ यूं निकाल रहे तोड़ !

शादी समारोह में केवल 50 लोगों की अनुमति का मालिकों ने तोड़ भी निकाल लिया है। इस नियम के लागू होने से पहले जिन लोगों ने शादी समारोह के लिए मैरिज हॉल बुक कराए हैं, उन्हें 50-50 लोगों को अलग-अलग समय पर शामिल होने के लिए बता रहे हैं। यह कॉन्सेप्ट उन लोगों को भी पसंद आ रहा है, जिन्होंने इस नियम के लागू होने से पहले ही शादी के कार्ड बांट दिए हैं। अधिकतर लोग इस कॉन्सेप्ट के साथ अपने मेहमानों को शादी समारोह में आने के लिए भी अलग-अलग समय दे रहे हैं, ताकि सभी मेहमान शादी समारोह में शामिल भी हो सकें और कोरोना नियमों का पालन भी हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here