दिल्ली एनसीआर के करोड़ों लोगों को एक बार फिर ‘जानलेवा’ प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। यहां आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण और विकराल रूप धारण कर सकता है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के एडीजी आनंद शर्मा ने गुरुवार को बताया कि 24 अक्टूबर और आगे आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में PM10 और PM2.5 दोनों का स्तर बढ़ेगा, जिससे वायु की गुणवत्ता खराब होगी। शर्मा ने कहा कि हवाओं के शांत रहने और स्थिर वायुमंडलीय परिस्थितियों के कारण प्रदूषक दूर नहीं हो रहे हैं, इसलिए वे हवा में बने रहते हैं।
Both PM10 & PM2.5 levels will increase on October 24 & coming days, resulting in poor air quality. Due to calm winds & stable atmospheric conditions, pollutants are not getting dispersed off, so they remain suspended in the air: Anand Sharma, ADG, IMD on Delhi-NCR air pollution pic.twitter.com/hiGdFQHMzc
— ANI (@ANI) October 22, 2020
दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब श्रेणी में बरकरार
दिल्ली में गुरुवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 254 रहा और प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ की श्रेणी में ही रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) एवं अन्य एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार का पूर्वानुमान लगाया था, लेकिन यह बुधवार की तरह गुरुवार को भी खराब की श्रेणी में ही रहा। सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 था।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 23 और 24 अक्टूबर को वायु की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब के बीच रहेगी। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है।