मेरठ से निकलकर शाहआलम ने मनोरंजन की दुनिया में छोटे और बड़े पर्दे पर बनाई अपनी पहचान

0
440

हौसले अगर बुलंद हो और उड़ान ऊंची हो तो किसी भी मंजिल को पाना आसान हो जाता है, जिसका उदाहरण मेरठ के छोटे से कस्बे सरधना से शाहआलम खाँन ने बखूबी पेश किया है। शाहआलम एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जिन्होंने मनोरंजन की दुनिया में छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक सरधना एवं अपनी पहचान अलग ही रूप में बनाई है।

शाहआलम को शुरू से ही मॉडलिंग एक्टिंग का शौक था उनके हौसले के आगे सभी कठिनाई हार गई और उन्होंने बोलीवुड मूवी सांड की आंख एवं टीवी सीरियल में अपनी पहचान बनाकर सरधना का नाम रोशन किया। शाहआलम खाँन ने मॉडलिंग, शॉर्ट्स मूवी यूट्यूब सीरीज, हिंदी मूवी, राजस्थानी फिल्म से शुरुआत करके ज़ी टीवी शो ज़िंदगी की महक एंड टीवी के लिए लाल इश्क में नेगेटिव किरदार निभा कर एक अलग पहचान बनाई।

वही बॉलीवुड मूवी मैं भी अपनी एक अलग पहचान बनाई वर्तमान में स्टार भारत चैनल पर प्रसारित होने वाले क्राइम बेस शो सावधान इंडिया इंडिया फाइट बैक में भी बहुत जल्द इंस्पेक्टर के कैरेक्टर में नजर आएंगे। शाहआलम जी के दोस्तों उनके शुभचिंतकों ओर सरधना के लोगों ने भी उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिये बधाई देकर उनके हौसला अफ़ज़ाई की, वहीं शाहआलम खाँन का कहना है की वह कभी हार नहीं मानेंगे क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और इसी तरह आगे भी सरधना का नाम रोशन करते रहेंगे।

( विशेष रिपोर्ट द्वारा- प्रकाश बारोड़ )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here