तेजस्वी बोले- “जरूरत पड़ी तो चिराग पासवान का साथ भी ले सकते हैं”

0
179

भाजपा, जेडीयू और लोजपा के ‘मिस्ट्री केमिस्ट्री’ के बीच अब आरजेडी ने भी एंट्री कर ली है। ये एंट्री महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और आरजेडी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव के एक बयान के बाद हुई है। अब सवाल उठने लगा है कि क्या नीतीश के दो विरोधी दोस्त बनने वाले हैं ? राजद नेता तेजस्वी यादव ने जमुई की सभा में अपने बयान से सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा, “सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो चिराग पासवान का भी साथ ले सकते हैं।” तेजस्वी के इस बयान के मायने इसलिए भी निकाले जा रहे हैं, क्योंकि एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि चिराग खुद ही NDA से अलग हुए हैं। उधर, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं वे नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे। नीतीश की सात निश्चय योजना पर चिराग लगातार निशाना साध रहे हैं।

राजद और लोजपा नीतीश के खिलाफ

तेजस्वी यादव के बयान के बाद लोजपा उम्मीदवारों को लेकर भ्रम की स्थिति बढ़ती जा रही है। लोजपा और राजद की राहें अलग जरूर हैं, लेकिन मंजिल एक ही है। दोनों के राजनीतिक दुश्मन नीतीश कुमार हैं। तेजस्वी भी नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं और चिराग पासवान की मंशा भी यही है।

लोजपा के पास कई विकल्प

भाजपा अगर लोजपा से दूरी बनाती है तो चिराग की नजदीकी तेजस्वी से तेजी से बढ़ सकती है। बिहार में लोजपा ही ऐसी पार्टी है जो अपने दम पर 143 सीटों पर लड़ रही है। इसलिए, उसके पास कई तरह के विकल्प खुले हुए हैं। लोजपा की नजदीकी राजद से बढ़ती है तो भाजपा के लिए भी मुश्किल बढ़ सकती है।

चिराग ने कहा- ‘कुर्सी के खेल में साहब ने बिहारियों के पांच साल बर्बाद किए

लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। असंभव नीतीश हैशटैग से उन्होंने मुख्यमंत्री से पिछले पांच साल के काम का ब्योरा मांगा। तंज कसते हुए ट्वीट किया – “सिर्फ कुर्सी के खेल में नीतीश कुमार ने बिहारियों के पांच साल बर्बाद किए। पिछले पांच साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना जनता से फरेब है। उन्हें जानबूझ कर कार्य नहीं बताए जा रहे हैं।” कुल पांच ट्वीट में उन्होंने सोशल साइट पर पार्टी के प्रचार की कमान संभाली है। आगे उन्होंने जनता से वोट की अपील करते हुए लिखा है- कोई भी विधायक या खुद नीतीश कुमार वोट मांगने आएं तो पूछे कि पिछले पांच साल में उन्होंने क्या किया है। नीतीश से पूछिए कि उन्होंने सात निश्चय में कौन से वादे पूरे किए हैं।

अफसरों के राज में नीतीश अपने कार्यों का जनता को ब्योरा दें। सीएम नीतीश पर हमलावर अंदाज में लिखा -” नीतीश जी पिछले पांच साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले पांच की कल्पना की जा सकती है। बिहार को अगर बेबसी से निकलना है तो जरूरत है कड़े कदम उठाने की। जदयू को दिया एक भी वोट कल बिहार को बर्बाद कर देगा।”#असम्भवनीतीश

लोजपा के हक में वोट मांगने के लिए भी ट्वीट किया गया है। लिखा गया है- आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद से बिहार में जदयू से ज्यादा सीटें लोजपा जीतेगी। बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here