कोरोना काल में पांच महीने से अधिक समय तक इंतजार के बाद सोमवार को यलो लाइन (समयपुरी बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर मेट्रो का परिचालन शुरू हो गया। मगर कोविड महामारी के बीच शुरू हुए मेट्रो में पहले दिन उम्मीद से कम यात्री पहुंचे। मगर जो पहुंचे वह कोविड संक्रमण को रोकने के लिए किए गए मेट्रो के इंतजामों से खुश नजर आएं। मेट्रो का कहना है कि आने वाले दिनों में जब बाकी लाइन खुलेगी तो भीड़ भी बढ़ेगी।
मेट्रो का परिचालन सुबह शाम चार-चार घंटे में दो पाली में हुआ। दिनभर में कुल 15,500 से अधिक लोगों ने सफर किया। पहले पाली में सुबह 7 से 11 के बीच 7500 लोगों ने सफर किया। दूसरी पाली शाम 4 बजे से रात 8 बजे के बीच 8 हजार से अधिक लोगों ने सफर किया है। शाम के पाली में थोड़ा इजाफा तो हुआ मगर मेट्रो को उससे ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद थी। डीएमआरसी के मुताबिक पहला दिन अच्छा रहा है। भीड़ नहीं थी तो दिक्कत नहीं हुई। मगर हमारी तैयारी पूरी है। उम्मीद है आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ेगी।
स्टेशनों पर तीन स्तरीय जांच के बाद ही यात्री प्लेटफार्म पर पहुंच रहे। पहला स्टेशन के गेट पर ही सैनिटाइज किया जाता है। उसके बाद दूसरे स्तर पर सैनिटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग होती है। तीसरे चरण में उसकी सुरक्षा जांच की जाती है। प्लेटफार्म पर भी यात्रियों की गतिविधि नजर रखने के लिए विशेषकर्मी तैनात थे। मेट्रो में चढ़ने उतरने के दौरान सामाजिक दूरी खत्म ना हो इसके लिए मेट्रो को 50 सेंकेंड से लेकर डेढ़ मिनट तक भी रोका जा रहा था।
स्टेशनों पर सिर्फ स्मार्ट कार्ड से यात्री की मंजूरी थी तो उसी के काउंटर खुले हुए थे। वह भी सिर्फ कैशलेस पेमेंट से ही मिल रहा था। दिल्ली में अगली चरण में 9 सितंबर को ब्लू लाइन और पिंक लाइन खोली जाएगी। उसके साथ परिचालन का समय भी बढ़ेगा। 12 सितंबर तक सभी लाइनें खोल दी जाएगी।
केवल कैशलेस भुगतान की ही सुविधा
दिल्ली मेट्रो में आपको कैशलेस पेमेंट की तैयारी के साथ सफर करना होगा। अगर आपको स्मार्ट कार्ड में पैसा खत्म हो गया। अगर आप पर कोई जुर्माना लगा तो उसे कैश देकर काम नहीं चलेगा। आपको मोबाइल से पेमेंट ऐप के जरिए देना होगा या फिर डेबिट क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना होगा। सोमवार को राजीव चौक कुछ मामले ऐसे देखने को मिले। जिसमें यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सभी नेटवर्क खुलने पर बढ़ेंगे यात्री
मेट्रो परिचालन के पहले दिन यात्रियों की संख्या उम्मीद से कम रही। डीएमआरसी को आशा है कि आने वाले दिनों में बाकी नेटवर्क खुलेंगे। इंटरचेंज स्टेशन शुरू हो जाएंगे तो यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी। अभी नोएडा से गाजिबाद को जोड़ने वाली लाइन 9 व 10 सितंबर को खुल जाएंगे।
जानकारी है जरूरी
कई जगह लोग बंद लाइन पर भी मेट्रो का इंतजार करते रहे। सिर्फ एक ही लाइन (यलो लाइन) खुलने से लोगों को थोड़ी असुविधा भी हुई। स्टेशन के प्रवेश व निकास गेट का पता लगाने के लिए लोगों को भटकना पड़ा। इसके अलावा इंटरचेंज वाले स्टेशन जैसे राजीव चौक पर कुछ यात्री ऊपर आकर ब्लू लाइन पर ट्रेन का इंतजार करते दिखे। उन्हें लगा कि शायद इसपर मिलेगी। मेट्रो कर्मियों के बताने के बाद वह स्टेशन से बाहर गए।