एक्टर, शायर एवम कॉमेडियन- जाकिर खान, एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें आप मस्त मलंग, हरफनमौला और दावे के साथ Multi-talented कह सकते हैं, बेसिकली ये एक Best Versatile Actor हैं , इनकी खासियत ये है की ये बहुत अच्छे शायर और कॉमेडियन भी हैं, मंचों पर शायरी, कविताएं, कॉमेडी और मिमिक्री पेश करने का इनका अंदाज़ ही अलग और निराला है, इनकी एक्टिंग की शुरुवात महज़ १२ साल की उमर में आमिर ख़ान साहब की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से हुई उस फिल्म में आमिर खान के साथ ये क्राउड में सायकल चलाए और जिला गाजियाबाद में संजय दत्त के साथ गन ….बहरहाल हर कामयाब इंसान की शुरुवात कुछ इस तरह से ही होती है,। लेकिन कुछ लोग अपनी लगन और मेहनत के बल पर खुद का अलग मुकाम हासिल कर ही लेते हैं…जैसे की इन्होंने किया छोटे परदे पर इन्होंने तकरीबन 3000 से भी ज्यादा Television Episodes कर चुके हैं और आज भी काम के लिए जुझारू हैं और रनिंग में कई सारे Project कर रहे हैं।
खलनायकी के किरदार में इन्होंने कई सारे सुपरहिट TV सीरियल किए जैसे की सुशांत सिंह राजपूत के साथ पवित्र रिश्ता, प्रतुष्या बनर्जी के साथ बालिका बधू, आज के डेट की television की नंबर 1 हीरोइन दिव्यंका त्रिपाठी के पति का रोल कर चुके हैं इसके अलावा C.I.D. सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, पुलिस फाइल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, चाचा चौधरी, उतरन, लाडो, महादेव, महाभारत, महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी, श्री गणेश, गणेश लीला, ॐ नमो शिवाय, कालभैरव गंगा, छोटी बहु, पुलिस फाइल, फेयर फाइल, श्री कृष्णा, स्वामी नारायण, शनि देव, रक्त संबंध, खुशियों की गुल्लक आशी, सौभाग्यवती भवः, दो दिल मिल गए, वीर शिवाजी, परवरिश, भाग्य विधाता, विक्रम बेताल, गुटर गु, आहट, दहशत, सबकी लाडली बेबो, ऑफिस ऑफिस, क्यों की सास भी कभी बहू थी..वगैरा वगैरा…..इसके अलावा और भी काफी टीवी सीरियल हैं.
इन सीरियलों के अलावा कई सारी फिल्में भी की है इन्होंने जैसे की …….जिला गाजियाबाद , फंटूश, टुमारो, सैटरडे नाइट, मुंबई मिडनाइट,शाहरुख बच्चन, रसगुल्ला, ओपन एडमिशन, साढ़े सात फेरे, नासीरान, मैरेट टू अमरीका, द ग्रेट कामदेव, ETC….इसके अलावा इन्होंने ने एक दौर में जींस की मॉडलिंग भी की है, जींस के ब्रांड थे ….बोसोको जींस, फाइट मैन, और जेड मैन. ऐसे काफी सारी ब्रांड्स है जिनके लिए एक दौर में ये चहेते मॉडल हुआ करते थे, आने वाले महीनों में इनकी २ फिल्में मुख्य खलनायक के तौर पर रिलीज होने वाली हैं …. एक का नाम है गैंग्स ऑफ सारण डिस्टिक और दूसरी का नाम अनटाइटल है अभी तक …
साथ साथ कई सारी वेब सीरीज भी कर रहे हैं जो की क्राइम स्टोरी पर आधारित है….ये बहुत ही दूरदर्शी और महत्वाकांक्षी इंसान हैं हमेशा खुश रहने वाले इंसान हैं और इनकी खुशी का सबसे बड़ा राज ये है की जिस संस्था ने किंग खान यानी शाहरुख ख़ान को अवार्ड दिया उसी संस्था ने वही अवार्ड इन्हे भी दिया … उस अवार्ड का नाम है-
दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड। इस अवार्ड को पाने का हासिल करने का फिल्म इंडस्ट्री के हर ऐक्टर्स का सपना होता है ज़ाकिर ख़ान को भी दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड हासिल करने में 30 सालों से ज्यादा का वक्त लग गया..लेकिन शुक्र है खुदा का मिला तो सही !
जिंदगी तुझ से पाया बहुत है,
पर यार तूने रुलाया बहुत है..
मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़
और सहयोगी- रईस खान की रिपोर्ट