कोरोना वायरस के कहर से भारत का बुरा हाल हो गया है। कोरोना का कहर नए संक्रमितों और मौतों का हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, शुक्रवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 345,147 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, इस दौरान रिकॉर्ड 2621 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। लगातार आठ दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है।
Corona can cause a fall in oxygen level but it’s #OxygenShortage & lack of ICU beds which is causing many deaths.
GOI, this is on you.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 23, 2021
देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,89,549 हो गई है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,66,02,456 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,43,914 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 15.3 फीसदी है। इससे पहले गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के 3.32 लाख नए केस मिले थे और इसी दौरान करीब 2250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से भारत ने दुनियाभर में कोरोना के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिका भी अब डेली केस के मामले में भारत से पीछे छूट गया है जो देश के लिए चिंता की बात है।
ठीक होने की दर साढ़े 83 फीसदी हुई :
कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.5 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,38,62,119 हो गई है। कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है।
At the high-level meeting, key decisions of waiving customs duty on oxygen and oxygen related equipment & COVID-19 vaccines were taken. https://t.co/TgorIafqw6
— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2021
आठ राज्यों में 77 फीसदी मौतें:
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 773 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 348, छत्तीसगढ़ में 219, यूपी में 196, गुजरात 142, कर्नाटक में 190, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 74 लोगों की मौत हुई। इन आठ राज्यों में कुल 2017 मौतें हुईं जो कुल 2620 मौतों का 76.98 फीसदी है।
प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता हैःभारत सरकार pic.twitter.com/gtarQ2wD7x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
60 फीसदी से अधिक नए संक्रमित केवल सात राज्यों में:
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 66,836 नए संक्रमित मिले। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 28447, दिल्ली में 24331, कर्नाटक में 26962, केरल में 28447, राजस्थान में 15398 और छत्तीसगढ़ में 17397 नए कोरोना मरीज मिले। इन सात राज्यों का कुल संक्रमितों में 60.24 फीसदी का योगदान है।