हरण परिवार ने समाज को नई दिशा देते हुए बेटे की शादी में पर्यावरण का सन्देश दिया

0
136

जावरा (MP)- हरण परिवार ने समाज को नई दिशा देते हुए नई मिसाल कायम करते हुए अपने बेटे अंकित हरण की शादी में पर्यावरण का अद्भुत सन्देश दिया। प्रसिद्ध फ़ोटो ग्राफर, ऑल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रेस क्लब जावरा सचिव राजकुमार हरण के बेटे अंकित हरण की शादी के साथ ही दुल्हन महिमा के साथ पदमा रिसोर्ट पर उपस्थित परिजन के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण का अनूठा सन्देश दिया।

दूल्हा दुल्हन का भाव यह था कि आज के दौर में वृक्ष हमारा जीवन है। जिन्हें सहेजना ओर लगाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर दूल्हे के मम्मी पापा मंजू राजकुमार हरण, मामा मामी कल्पना विजय बुड़ावन वाला, भुआ फूफा बसन्ती बेन मोहन पटेल, भाई भाभी प्रिया भावेश हरण, सुनील श्रीश्रीमाल, मित्र प्रणय नाहटा, दिवेश कटारिया, आशु ढड्ढा, दीपक श्रीश्रीमाल एवं परिजन उपस्थित थे। इस अवसर पर द ग्रान्ट पद्दमा के संचालक अजय शर्मा भी उपस्थित थे उन्होने सभी का आभार माना व वर वधु को शुभकामनाएं दी। हरण परिवार की इस मिसाल की नगर में प्रशंसा हो रही है।

विशेष रिपोर्ट: स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़ एवं संवाददाता रईस खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here