“हम अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहे हैं, सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है..”

0
77

दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों में इनकम टैक्स के सर्वे मंगलवार को पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कहा जा रहा है कि बीबीसी के दफ्तरों में यह सर्वे इंटरनेशल टैक्सेन और ट्रांसफर प्राइजिंग इरेगुलेरिटीज के आरोपों में किया जा रहा है।

बीबीसी पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इसे जायज बताया है। भाजपा का कहना है कि बीबीसी दुनिया में सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन है।

कांग्रेस ने कहा – विनाश काले विपरीत बुद्धि

दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर अधिकारियों द्वारा ‘सर्वेक्षण’ किए जाने के साथ ही विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने कहा कि हमने तो अमेरिका स्थित फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) जांच की मांग की है और सरकार बीबीसी के दफ्तरों में पहुंच गई है।

दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर अधिकारियों द्वारा “सर्वेक्षण” किए जाने की कार्रवाई बीबीसी द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर दो-भाग के डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ जारी करने के कुछ सप्ताह बाद की गई है। इसके बाद कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “यहां, हम अडानी मुद्दे पर जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है। विनाश काले विपरीत बुद्धि।”

विशेष रिपोर्ट-
अजीत राय ‘विश्वास’
चीफ एडवाइजर- ELE India News



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here