संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच मसीहा बनकर सेवा करना, सेवा को ही अपना उद्देश्य बनाना, ना सर्दी-गर्मी और न भूख प्यास देखना और रोज निकल पड़ना अपने साथियों के साथ औऱ जो लोग भटक रहे हैं टीका लगवाने के लिए.. जिन्हें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी नहीं है, उन्हें ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में मदद करना.. ये काम कर रहे हैं मंदसौर के सामाजिक कार्यकर्ता रानू भावसार और नितिन सोनी।
ये दोनों व्यक्ति प्रतिदिन सिविल अस्पताल मंदसौर में लोगों की सेवा कर रहे हैं, इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है। इनके कार्यों की सराहना क्षेत्र के सभी लोग कर रहे हैं। ऐसे लोगों की समाज के प्रति चेतना और निस्वार्थ सेवा भाव से ही एक अच्छे और बेहतर समाज का निर्माण होता है।
मध्यप्रदेश ब्यूरो चीफ प्रकाश बारोड़ और सहयोगी रईस खान की रिपोर्ट।