सीआरपीएफ में दो सौ से अधिक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी !

0
105

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने दो सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इनमें सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार एक मई से आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2023 तक है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 212 रिक्तियों को भरना है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की इस भर्ती के लिए परीक्षा का प्रवेश पत्र 13 जून को जारी किया जाएगा। जबकि कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 और 25 जून को आयोजित की जाएगी।

रिक्तियों का विवरण

  • सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19
  • सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 07
  • उप-निरीक्षक (तकनीकी): 05
  • सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20
  • सहायक उप-निरीक्षक (तकनीकी): 146
  • सहायक उप-निरीक्षक (ड्राफ्ट्समैन): 15

आवेदन शुल्क

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘बी’) सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘सी’), केवल जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए के लिए 200 रुपये और असिस्टेंट के लिए 100 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

एसआई पदों के लिए मैथ्स, फिजिक्स, कंप्यूटर के साथ ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं एसआई पदों के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास के साथ डिप्लोमा होना आवश्यक है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। हांलाकि सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष ही है। 

विशेष रिपोर्ट-
मनीष कुमार
‘करियर काउंसलर’ -ELE India News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here