सर्वे: देश के 10 लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में भाजपा का मात्र एक चेहरा, टॉप पर हैं योगी आदित्यनाथ, जानिए- सबसे नीचे कौन है ?

0
235

एक सर्वे के के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री चुने गए हैं। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ लगातार तीसरी बार सबसे लोकप्रिय सीएम चुने गए हैं। बता दें कि इंडिया टुडे और कार्वी ने मूड ऑफ द नेशन (MOTN) नाम से सर्वे किया था। इसी सर्वे में योगी आदित्यनाथ को सबसे ज्यादा 24 फीसदी मत मिले हैं। यह सर्वे ऐसे समय हो रहा है, जब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानपुर एनकाउंटर, अपहरण और अपराध की लगातार घटनाओं को लेकर आलोचकों के निशाने पर है।

खास बात ये है कि सर्वे में जो 7 सबसे लोकप्रिय सीएम चुने गए हैं, उनमें से 6 सीएम गैर-बीजेपी और गैर -कांग्रेसी हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जो कि पहले के सर्वे में देश की सबसे लोकप्रिय सीएम चुनी गई थीं, वो अब लुढ़कर चौथे पायदान पर आ गई हैं। योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरे स्थान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं।

वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी तीसरे स्थान पर काबिज हैं। इस सर्वे में पांचवें स्थान पर अन्य सीएम को रखा गया है। वहीं छठे स्थान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम शामिल है। सातवें नंबर पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हैं। वहीं आठवां नंबर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का है।

इनके बाद तेलंगाना के सीएम केसीआर, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कर्नाटक के बीएस येदियुरप्पा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और शिवराज सिंह चौहान का नाम है। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी सबसे निचले पायदान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here