“सपनों को पूरा करना है तो जमकर मेहनत करो, अच्छे और सच्चे इंसान बनो”- जोएफ शेख

0
443

आज मेरी इच्छा हुई कि बच्चों पर भी कुछ लिखना चाहिए। वो हमारा भविष्य हैं आने वाला कल हैं..

औऱ मैंने जोएफ शेख (पुणे, महाराष्ट्र) को फ़ोन किया, उनसे परिवार की खैरियत पूछी और पूछा कि क्या कर रहे हो, साथ ही मैंने उनकी उम्र पूछी तो बता कि 20 साल का हूँ औऱ सेकंड ईयर का छात्र हूँ औऱ आबिदा ईमानदार कॉलेज मैं पढ़ रहा हूँ। मुझे बहुत आगे बढ़ना हैं जिंदगी में बहुत कुछ करना है आगे की पढाई के लिए विदेश भी जाना है।

पढ़ाई के बाद क्या करोगे पर बताया कि गूगल औऱ फेस बूक जैसी अपनी कंपनी खोलूंगा, ये मेरा सपना है और इसे पूरा करने में लगा हूँ। मैंने जोएफ से पूछा कि तुम अपने जीवन की कोई ऐसी घटना बताओ की जिससे तुम्हे बहुत ख़ुशी मिली हो.. इस सवाल पर उसने बताया कि सावित्री फूले कॉलेज में एक प्रतियोगिता का आयोजन हुवा था, जिसमें कॉलेज का उद्देश्य बच्चो को बिजनेस ओर व्यवहारिक ज्ञान से अवगत कराना रहा औऱ अगर बिजनेस करते है तो उसमें उनको मदद मिले, उसमे हम 4 लोगो ने भी हिस्सा लिया था, जिसमे हिबा ईमानदार, अयान मोमिन, फौजिया अंजुम औऱ जोएफ शेख का यह आयोजन बिजनेस आईडिया को लेकर था, जिसमें हमारा सहयोगी आजम डील कंपनी हैं, जो आयुर्वेदिक हर्बल प्रोडक्ट बनाती है, इसके मालिक ने हमारी बहुत मदद की औऱ हमारा पूरा सहयोग किया धन्यवाद हैं उनको औऱ हमारे सहयोगियों की जिनके सहयोग से हमने बिजनेस के नये पुराने सभी आईडिया रखे और बिजनेस कैसे करना चाहिए और नफा नुकसान भी बताया ।

औऱ मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि उस प्रतियोगिता में हमारा चयन हुआ औऱ हमे पुरस्कार से नवाजा गया, वो वाक़ई मेरी खुशी का दिन था।

मोबाइल कितना चलाते हो पर बताया कि पढ़ाई के लिए जितना जरूरी होता हैं उतना ही..पूरी जिंदगी पड़ी हैं अभी समय का सही उपयोग करो औऱ अपने क़ीमती समय को बर्बाद मत करो.. अन्य बच्चों को भी इसकी बात को फॉलो करना चाहिए, अपना कीमती समय को पढ़ाई मैं ख़र्च करना चाहिए। हमें अपना भविष्य बनाना है, माता पिता के औऱ हमारे सपनों को हमे पूरा करना है उनके खून पसीने की कमाई को बेकार नही जाने देना है, माता पिता का सहारा बनना है।

जोएफ की माँ टीचर हैं तो वो पढ़ाई के महत्व को समझती हैं, जोएफ की माँ की तरह हर माँ बाप का सपना ये ही होता हैं कि हम अपने बच्चो को इस लायक बना दे की उन्हें किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े और अभाव मैं जिंदगी ना जीनी पड़े औऱ यहाँ मैं ये कहूंगा कि बच्चों को भी भटकना नही चाहिये और ईमानदारी से पढ़ाई करना चाहिए क्योंकि हर माता पिता दुख तकलीफ देखते है औऱ अपने बच्चो को पढ़ाते है और उनको पड़ने के लिए बाहर भी भेजते हैं औऱ चाहते कि वो पढ़ लिखकर काबिल बन जाये, तो बच्चो को भी चाहिए कि बाहर पढ़ने जाए या घर पर रहकर पढ़ाई करे ईमानदारी से औऱ मन लगाकर कर करे तथा गलत संगत औऱ गलत लोगों को दोस्त ना बनाये।

राजनीति के मुद्दे पर उसने कहा कि पोलटिक्स पर मेरी कोई रुचि नही है, बस मैं इतना कहना चाहूंगा कि सब हिलमिलकर रहे और एक दूसरे की मदद करे। अंत में जोएफ ने कहा कि माता पिता की इज्जत करो , अगर वो कोई कड़वी बात कहते है तो वो हमारी भलाई के लिए ही कहते है अतः बुरा मत मानो उनका सम्मान करो और पढ़ाई मन लगाकर करो। साथ ही जोएफ़ ने ELE India News को धन्यवाद करते हुए कहा कि उसने मुझे इस लायक समझा औऱ मुझसे बात की, इसका मैं शुक्रगुजार हूं। माँ तुझे सलाम, जय हिंद, जय भारत।

मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़
और सहयोगी- रईस खान की कलम से !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here