संसद के ‘उच्च सदन’- राज्यसभा की 11 सीटों के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान

0
257

देश की संसद के ‘उच्च सदन’ राज्यसभा की रिक्त हो रही 11 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 9 नवंबर को चुनाव होंगे। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन 11 राज्यसभा सीटों पर 9 नवंबर को ही वोटिंग होगी और उसी दिन परिणाम भी सामने आएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई ( ANI) के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्यसभा की जिन 11 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, वे सभी 25 नवंबर को खाली हो रहे हैं। आपको बता दें कि राज्यसभा के सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है । राज्यसभा हमेशा अस्तित्व में रहती है लोकसभा की तरह इसे कभी भंग नहीं किया जा सकता है। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख 27 अक्टूबर है, वहीं 2 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। इसके अलावा, सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। 11 नवंबर तक राज्यसभा चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

25 नवंबर को जो हो रहे हैं रिटायर

  1. चंद्रपाल सिंह यादव
  2. जावेद अली खान
  3. अरुण सिंह
  4. नीरज शेखर
  5. पीएल पुनिया
  6. हरदीप सिंह पुरी
  7. रवि प्रकाश वर्मा
  8. राजाराम
  9. रामगोपाल यादव
  10. वीर सिंह
  11. राज बब्बर (उत्तराखंड से)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here