जावरा (रतलाम, मध्य प्रदेश): ऑल इंडिया जैन जनरलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) द्वारा संत समुदाय को कोविड 19 वैक्सीनेशन लगवाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन क्षेत्र के विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय को दिया गया तथा ज्ञापन में मांग की है कि भारत देश संत महात्माओं की भूमि है तथा हमारे देश की धरोहर है, संत समाज को भी प्राथमिकता के आधार पर कोविड 19 वैक्सीनेशन लगवाकर कर हमें अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए ।
वर्तमान में ऐसे कई संत, महात्मा, मुनि है जो किसी भी इलेक्ट्रॉनिक व भौतिक संसाधनों का उपयोग नहीं करते हैं उनके पास आधार कार्ड भी नहीं होता है आधार कार्ड की प्रक्रिया चालू होने से पूर्व ही वह दीक्षित हो चुके थे या आधार कार्ड है भी तो पहले उनका नाम कुछ और था और दीक्षित होने के बाद नाम बदल जाता है ऐसे में अकारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आईजा आप के माध्यम से शासन से अनुरोध करता है कि स्थानीय संघ या संस्था के लेटर पर लिखवा कर उनको भी वैक्सीन लगवाई जाए क्योंकि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उनके पास दर्शनार्थ आते हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिक जी हुंडिया के मार्गदर्शन में आईजा के इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार हरण, संरक्षक श्री अभय सुराणा, मीडिया प्रभारी प्रकाश बारोड़, अभिषेक जैन, अंकित हरण, देवेन्द्र धारीवाल, आदि सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर प्रेस क्लब जावरा के अध्यक्ष श्री संजय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही सदस्यों ने विधायक से यह भी अनुरोध किया है कि पत्रकारों को जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम है उन्हें भी वैक्सीनेशन लगवा कर उनके तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए क्योंकि समाचारों का संकलन करने में वह दिन भर बाहर रहते हैं तथा कई लोगों के संपर्क में आते हैं इसलिए उनका भी टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ।विधायक डॉ राजेंद्र पाण्डेय ने इस संदर्भ मैं तत्काल आईजा की भावनाओं का सम्मान करते हुए पत्र संबंधित मंत्री एवं प्रशासन को लिखा है।