श्रेष्ठ कार्य मानसिक ऊर्जा के लिए उत्प्रेरक-श्री नागर

0
270

श्रेष्ठ कार्य मानसिक ऊर्जा के लिए उत्प्रेरक -श्री नागर

जावरा नि.प्र!

श्रेष्ठ कार्य करने का प्रयत्न मन मस्तिक्ष में ऊर्जा का संचार करता है ओर ऊर्जा प्रसंचित मन लिए उत्प्रेक् का कार्य करती है उक्त विचार श्री विवेक नागर खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक जावरा ने अपने रतलाम प्रतिनुक्ति की नवीन पदस्थापना पर विदाई समारोह में कहे, श्री नागर ने कहा शासकीय कार्य बोझ नही है बल्कि ईश्वर ने हमे इस कार्य और सेवा के लिए हमे चुना है अतः शासकीय कार्य ईश्वरीय सेवा है जिससे शासन की योजनाओ को श्रेष्ठ क्रियान्वित कर हम मानवजन की सेवा कर सकते हैइस अवसर पर नवागत खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री राजीव लोचन जी कुशवाह का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया!

सर्वप्रथा स्वागत भाषण परीक्षित पुरोहित ने दिया,अथिति परिचय असीम श्रोत्रिय ने दिया। समारोह के इस अवसर पर श्री राजीव लोचन कुशवाहबी आर सी सी जावरा, श्री प्रदीप बेस बी आर सी सी पिपलोदा,श्री प्रहलाद सरोनिया बी आर सी सी आलोट, एवं श्री जी एल आर्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी जावरा विशेष रुप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम नवागत बीआरसीसी श्री कुशवाह का स्वागत एवं अभिनंदन तथा जावरा से स्थानांतरित बी आर सी सी श्री नागर को भावभीनी विदाई दी गई ।दोनों सम्माननीय जन को शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया इस अवसर पर खंड अकादमिक समन्वयक श्री चरण सिंह चंद्रावत ,संजय पांचाल, परीक्षित पुरोहित, नीता शर्मा, राजेश भावसार ,जन शिक्षक असीम श्रोत्रिय,महेंद्र त्रिवेदी अंगुरबाला पाटीदार, सादिक मोहम्मद खान, खलील शेख, शैलेंद्र सिंह,धर्मेंद्र सिसोदिया ,हेमंत पारखी ,अनिल पीठवा, चंद्रावत, शाकिर अली, एजाज खान, धर्मेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र वैष्णावत, डॉ अजय उपाध्याय, महावीर भंडारी, पुखराज सुमन, मांगीलाल गोवरिया, गट्टू सिंह जी,नरसिंह राठौर,कृष्ण गोपाल सिलावट, राम दयाल पाटीदार, मो शफीक,ललित शर्मा, सुरेश परमार, अनिल पीठवा, कैलाश पांचाल, धर्मेंद्र सिसोदिया ,ईश्वर लाल राठौर,जगदीश अटोलिया, राजेंद्र सिंह चौहान, ओमप्रकाश झाला, विनोद राठौड़, मनीष अग्रवाल,विवेक अरोड़ा,आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संजय पांचाल खंड अकादमिक समन्वयक जावरा ने किया एवं आभार परीक्षित पुरोहित ने माना।

(मध्य प्रदेश स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here