“शिक्षा विभाग मतलब है अनन्त पवित्रता” – श्री लक्ष्मीचंद किसानिया

0
71

“शिक्षा विभाग मतलब है अनन्त पवित्रता”

जावरा नि.प्र.।

शिक्षा विभाग में सेवा का अवसर मिलना ईश्वरीय अनुकंपा से कम नहीं। आत्मसंतुष्टि का सब कुछ इस विभाग में है। उपरोक्त विचार श्री लक्ष्मीचंद किसानिया ने अपने सेवानिवृति के अवसर पर शा हाई स्कूल सादा खेड़ी में अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में कहे। श्री किसानिया ने कहा व्यवसायिकता के इस युग मे अन्य विभाग पैसा ओर पावर दे सकते है, किंतु संतुष्टि ओर दूसरे के प्रति श्रेष्ठ भाव की अनुभूति शिक्षा विभाग में ही सम्भव है। यह ईश्वर की विशेष अनुकंपा है। मेरा सौभाग्य है मुझे ऐसे पवित्र विभाग में पूर्ण जीवन सेवा का अवसर मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुवे विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी एल आर्य ने कहा कि शिक्षा ही श्रेष्ठ जीवन का आधार हैं।ओर किसी को श्रेष्ठ जीवन मिले इससे बेहतर कुछ नहीं। किसानिया जैसे श्रेष्ठ एवम सरल शिक्षक विभाग की पवित्रता का मुख्य आधार हे। विशेष अतिथि पूर्व प्राचार्य श्री मुमताज मंसूरी ने कहा किशिक्षा ही मनुष्य को विनम्र ,योग्य ,एवम अहंकार मुक्त बनाती हैं । इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री रामचंद्र दायम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभ आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं पूजन कर किया। सरस्वती वंदना श्रीमती मनीषा नरोटे,श्रीमती आशा जैन,श्रीमती चेतना उपाध्याय की गई।

अतिथियों का परिचय एवम श्री लक्ष्मीचंद कसानीय की विभाग में दी गई सेवाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम को श्री परीक्षित पुरोहित ,श्री दिनेश जोशी,श्री शिवनारायण धाकड़,श्री जगदीश धाकड़ ,श्री गोपाल सिलावट ,श्री पुखराज सुमन ,श्री महेश नीमा,श्री लालू मईडा ,श्री कैलाश धाकड़ ,श्री कैलाश पांचाल ,श्री लोकेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया। अतीथियो का स्वागत श्री रामदयाल पाटीदार ,श्री गिरधारी लाल गार्डिया ,श्री इकबाल मंसूरी,श्री जगन्नाथ पाटीदार,श्री डालूराम जाधव ,श्री वर्दीचंद पाटीदार,श्री मनीष अग्रवाल,श्री सुरेश शर्मा,श्री भेरूलाल खारोल,श्री राधेश्याम जरनदारा,श्री मनोहर सोलंकी ,श्री नागेश्वर शर्मा,संजय पालीवाल,श्री राधेश्याम चौहान ,श्री सुरेश परमार आदि द्वारा किया गया। अभिनंदन पत्र का वचन श्री बिहारी लाल धनोतिया,श्री तेजपाल मौर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री नरेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। आभार ललित शर्मा ने माना।

विशेष रिपोर्ट-

प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here