मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशामुक्त समाज अभियान का ऐलान किया है। इस मुद्दे पर उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का भी साथ मिल गया है। गौरतलब है कि अभी तक उमा भारती मध्य प्रदेश में शराबबंदी की मांग पुरजोर तरीके से उठा रही थीं। इस दौरान गाहे-ब-गाहे शिवराज के साथ उनके मतभेद की बातें भी सामने आ रही थीं। वहीं आज सुबह माखननगर में शिवराज द्वारा नशामुक्त समाज अभियान के ऐलान के साथ ही उमा के सुर बदल गए।
अलग लाइन पर थे उमा और शिवराज
अभी तक पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब बंदी अभियान पर लगातार दबाव बनाए हुए थीं। वहीं इस बात को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ दिनों से नाराज भी चल रहे थे। हालांकि वे उमा भारती का नाम लेने से बच रहे थे। इसको लेकर उमा भारती ने आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि पहले वे मुलाकात कर या फोन से बात करते थे लेकिन अब मीडिया के माध्यम से बात करने लगे हैं। भारती ने सुबह के ट्वीट के बाद सीएम चौहान ने शाम को माखननगर में गौरव दिवस कार्यक्रम में नशामुक्त समाज अभियान की बात दोहराई थी और इसके बाद शाम को करीब पौने छह बजे अपने शराब बंदी अभियान की जगह सीएम चौहान के नशामुक्ति अभियान में भागीदार बनने का ट्वीट कर दिया।
छह घंटे बाद उमा भारती का मन बदला
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शाम को जो ट्वीट किया, उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नशामुक्ति अभियान चलाने की घोषणा पर खुशी जाहिर की। इसका समर्थन करते हुए भारती ने कहा कि वे इसमें समय-समय पर भागीदारी करेंगी। सरकार की शराब नीति में स्कूल, कॉलेज, मंदिर और जिन स्थानों पर नागरिकों व महिलाओं को आपत्ति वाले स्थानों पर शराब दुकान नहीं खुलने की व्यवस्था है। इसी तरह ऐसी जगहों पर खुले अहाते में शराब पिलाने जैसी बातों पर जहां आपत्ति होगी, यह भी नीति का हिस्सा है तो सरकार अपनी नीति का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी।
Reported By-
स्टेट ब्यूरो चीफ- प्रकाश बारोड़