इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के प्राॅयरिटी काॅरिडोर का काम तेजी से चल रहा है। सितंबर माह तक इस पर ट्रायल रन होना है। इस माह डेमो कोच इंदौर आएंगे। जिन्हें इंदौरवासी निहार सकेंगे। इंदौर में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी, जो तीन से चार कोच की होगी। मेट्रो ट्रेन की लंबाई 126 मीटर होगी। उसमे 350 से 400 यात्री सफर कर सकेंगे।
इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। वर्ष 2018 में हुए चुनाव में भाजपा सरकार ने मेट्रो का काम शुरू किया था। इस साल चुनाव से पहले सरकार हर हाल में ट्रायल रन करना चाहती है। इसके लिए ठेकेदार कंपनियों को काम जल्दी करने को कहा गया है। इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के कोच गुजरात में तैयार हो रहे है। इस माह डेमो कोच आएंगे और उसे शहरवासियों को देखनेे केे लिए भी रखा जाएगा। यात्री कोच भी भीतर जाकर भी देख सकेंगे। इस माह के अंत तक यह कोच इंदौर पहुंच जाएंगे।
तीन से चार माह तक होगा ट्रायल
छह किलोमीटर लंबे मेट्रो रुट पर तीन माह बाद ट्रायल रन होना है, जो तीन सा चार माह तक चलेगा। मेेट्रो मेें सफर के लिए यात्रियों को अगले साल तक का इंतजार करना होगा। ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
स्टेशन का काम भी तेजी से
मेट्रो स्टेशन का काम भी तेजी से गांधी नगर में किया जा रहा हैै। वहां एक प्लेटफार्म भी तैयार हो रहा है। जिससे कोचेस को ट्रेक पर चढ़ाया जाएगा। पहली खेंप में दो किलोमीटर लंबाई के लिए जो पटरियां आई थीं। उन्हें स्टेशन के आसपास लगा दिया गया हैै। डिपो के अलावा छह किलोमीटर वाले हिस्से के निर्माण पर जोर दिया जा रहा है। समयसीमा मेें काम पूरा हो, इसलिए रात में भी काम चल रहा है।
फिलहाल 17 किलोमीटर के हिस्से में पिलर निर्माण और उन पर सेगमेट जोड़ने का काम जारी है। इंदौर में पहले चरण में 31 किलोमीटर के ट्रेक में एयरपोर्ट से सुपर कारिडोर, भंवरासला, सुखलिया ग्राम चौराहा, रेडिसन चौराहा, खजराना, पलासिया और एमजी रोड का हिस्सा शामिल है। निर्माण पूर्ण करने की प्राथमिकता एयरपोर्ट से रेडिसन चौराहे वाले हिस्से में दी जा रही है।
विशेष रिपोर्ट-
प्रकाश बारोड़
‘सह-संस्थापक’
एवं ‘स्टेट ब्यूरो चीफ’- मध्य प्रदेश