राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रारंभिक परीक्षा और राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा- 2021, 24 जनवरी को..19 नवंबर से आवेदन शुरू

0
124

एनसीईआरटी द्वारा ली जाने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रारंभिक परीक्षा (एनटीएसई) और राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसएस) 2021 अब 24 जनवरी 2021 को लिया जायेगा। बिहार विधानसभा चुनाव के कारण तिथि बढ़ाई गयी है। नई तिथि के साथ एससीईआरटी ने एनटीएसई और एनएमएमएसएस के रजिस्ट्रेशन करने की तिथि भी जारी कर दी है। छात्र अपने स्कूल के माध्यम से 19 नवंबर से आवेदन करना शुरू करेंगे। आवेदन 19 दिसंबर तक कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यालय द्वारा सत्यापन 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक किया जायेगा। 

ज्ञात हो कि चुनाव के कारण रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी नहीं हो पायी थी, इस कारण तिथि बढ़ाई गयी है। देशभर के बाकी तमाम राज्यों में एनटीएसई और एनएमएमएसएस 15 दिसंबर को ली जायेगी। एनटीएसई में दसवीं के छात्र शामिल होंगे। वहीं एनएमएमएसएस में सरकारी स्कूलों में आठवीं में पढ़ने वाले छात्र शामिल होंगे। एनटीएसई में सरकारी और गैर सरकारी दोनों की स्कूल के छात्र शामिल होते है। 

एनटीएसई में सफल विद्यार्थियों को सालाना 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर मिलती है। यह छात्रवृत्ति 11वीं से पीएचडी तक दी जायेगी। 11वीं और 12वीं में 12 हजार रुपये सालाना मिलेगा। वहीं स्नातक से पीएचडी तक यूजीसी नियम के अनुसार छात्रवृत्ति की राशि मिलेगी। वहीं एनएमएमएसएस में नौंवी से 12वीं तक सालाना 12 हजार छात्रवृत्ति मिलेगी। एससीईआरटी के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक छात्रों को इसका फायदा मिले, इसलिए एक महीने का समय दिया गया है। 

परीक्षा का शेड्यूल 
– स्कूल द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  –    16 से 26 नवंबर तक 
– एससीईआरटी द्वारा स्कूल का सत्यापन – 17 से 30 नवंबर तक 
– छात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन और शुल्क पेमेंट- 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक
– छात्र के आवेदन के बाद स्कूल द्वारा ऑनलाइन एप्रूवल – 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक 
– ऑनलाइन प्रवेश पत्र – 15 से 24 जनवरी 2021 
– परीक्षा की तिथि   –   24 जनवरी 
– प्रारंभिक परीक्षा की औपबंधिक उत्तर कुंजी अपलोड-30 जनवरी 
– उत्तर कुंजी पर आपत्ति लेने की तिथि   –   10 फरवरी 

एनटीएसई 2021 
– विषय –  मानसिक योग्यता परीक्षा (एमएटी) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (एसएटी)
– अंक  –  एमएटी सौ अंक का 
– प्रश्नों की संख्या –  100
– परीक्षा की अवधि –  120 मिनट
– सफलता के लिए चाहिए –  एमएटी के लिए 40 अंक

एनएमएमएसएस 2021 
–     विषय –  मानसिक योग्यता परीक्षा (एमएटी) और  शैक्षिक योग्यता परीक्षा (एसएटी)
–    अंक  – 90 अंक, 90 अंक  
–    प्रश्नों की संख्या –  90, 90 
–    परीक्षा की अवधि –  120 मिनट, 120 मिनट 
–    सफलता के लिए चाहिए –  एमएटी के लिए 72 और एसएटी के लिए 72  

–    बिहार विधानसभा चुनाव के कारण बढ़ाई गई तिथि, अन्य राज्यों में पहले होगी परीक्षा 

– 19 दिसंबर तक छात्र स्कूल के माध्यम से कर  सकते हैं आवेदन
– 15 दिसंबर को ली जायेगी तमाम राज्यों में एनटीएसई और एनएमएमएसएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here