राजस्थान लोक सेवा आयोग की 28 जुलाई से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया स्थगित

0
277

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए 28 जुलाई 2021 से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। आरपीएससी आरएएस-आरटीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर पूरा नोटिस देख सकते हैं। Link- https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/PressNotes/E2B9D7D9-2932-42AF-9233-43E236A2F3F3.pdf

आयोग ने अपने ताजा नोटिस में कहा है कि आरपीएससी सयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 विज्ञापन संख्या 03/परीक्षा/आरएएस-आरटीएस/2021-22 दिनांक 20-07-2021 को जारी किया गया था। इस विज्ञापन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन 28-07-2021 से 27-07-2021 तक आमंत्रित किए गए थे। लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इस तिथि आवेदन प्रक्रिया निरस्त की जाती है। ऑनलाइन आवेदन फिर से शुरू करने को लेकर आयोग की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को जल्द सूचित किया जाएगा। 

988 पदों पर होगा चयन

आरएएस के इन पदों के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षाओं (प्रारंभिक और मुख्य) के दो चरणों को पास करना होगा, जिसके बाद उन्हें एक साक्षात्कार को भी पास करना होगा। कुल 988 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इन पदों में राज्य सेवा के 363 पदों और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों समेत कुल 988 पदों पर नियुक्ति होगी। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में EWS अभ्यर्थी के लिए पहली बार इस परीक्षा में आरक्षण लागू किया गया है। इन्हें आरक्षण के तहत आयु और आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी। 

आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य उम्मीदवारों से 350 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा। राजस्थान के ओबीसी, बीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है और एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित है।

उम्र सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान भी किया गया है।

विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here