कल दिनांक 12/ 8/21 को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा के द्वारा ओबीसी को आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा नगर मंडल ओबीसी मोर्चा युवा मोर्चा किसान मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी महोदय को दिया गया. इसमें मांग की गई है कि राज्य में ओबीसी वर्ग को 21% आरक्षण व एमबीसी वर्ग को 5% आरक्षण का प्रावधान है लेकिन टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी एमबीसी को उक्त आरक्षण नहीं दिया जा रहा है, जोकि टीएसपी क्षेत्र के ओबीसी एमबीसी वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का हनन है.
अतः श्रीमान से निवेदन किया जाता है कि टीएसपी क्षेत्र की स्थानीय भर्तियों में 21% ओबीसी को 5% आरक्षण एमबीसी को तुरंत प्रभाव से लागू करें, ताकि सभी भर्तियों में पूरे राज्य में मिलने वाली छूट प्रतिशत अंकों में वह शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ओबीसी एमबीसी वर्ग को मिल सके. ज्ञापन देने वालों में ओबीसी जिला अध्यक्ष शिवलाल साहू ,जिला कोषाध्यक्ष अशोक लोहार, भाजपा नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली, महामंत्री अजीत दुगड, नगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा कैलाश इंदौरा, पार्षद सुरेश गुजराती ,पार्षद कन्हैया लाल जी सोनी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जगदीश धाकड़ ,दुर्गा भाई तनवानी ,समरथ जी आर्य, राजू भाई पाटीदार, सुभाष पाटीदार ,प्रकाश साहू गोपाल लाल साहू, पवन पाटीदार, सागर दास वैष्णव शामिल रहे.
विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान