राजस्थान सरकार ने राजस्थान में पुलिस उपनिरीक्षक यानी सब इंस्पेक्टर (एसआई) के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली थीं। इन भर्तियों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 04 सितंबर को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों की वजह से टाल दी गई है। हालांकि, आरपीएससी ने परीक्षा की संशोधित तिथियां भी घोषित कर दी हैं। परीक्षा में 75 हजार से अधिक उम्मीदवार भाग लेंगे।
आरपीएससी की नवीनतम विज्ञप्ति के अनुसार, राजस्थान एसआई संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने 28 जुलाई को अधिसूचित किया है कि सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पदों की भर्ती के लिए परीक्षा 13 सितंबर से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। आरपीएससी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा प्रत्येक दिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
राजस्थान में सभी राज्य स्तरीय भर्ती परीक्षाओं जैसे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) आदि का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा ही किया जाता है। राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी की ओर से राजस्थान पुलिस भर्ती 2021 के तहत 859 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पुलिस भर्ती अभियान के तहत सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर रिक्ति के पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून, 2021 थी।
बता दें कि राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन यानी आरपीएससी की ओर से इस संबंध में संशोधित अधिसूचना भी जारी की गई है। चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा। आरपीएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 की अधिक जानकारी के लिए आरपीएससी की वेबसाइट या आधिकारिक अधिसूचना यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
पात्रता मानदंड
आवेदक उम्मीदवार को देवनागरी लिपियों में हिंदी पढ़ने – लिखने के कामकाजी ज्ञान के साथ किसी भी संकाय में स्नातक की डिग्री और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। वहीं, आवेदक उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी, 2022 को 20 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। वहीं, शारीरिक मानदंड के अनुसार, पुरुष उम्मीदवार के लिए ऊंचाई- 168 सेंटीमीटर और छाती का माप 81-86 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और वजन 47.5 किलोग्राम होना जरूरी है।
विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान