यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी के साथ किया ऐसा शर्मनाक बर्ताव, संजय राउत ने पूछा- क्या योगी के राज में महिला पुलिस नहीं है?

0
338

हाथरस जाने के दौरान प्रियंका गाँधी की यूपी पुलिस के साथ भिड़ंत और गहमागहमी के बीच, उनका कुर्ता एक पुरुष पुलिसकर्मी के द्वारा खींचे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस शर्मनाक घटना की घोर निंदा नेताओं, मिडिया कर्मियों और आम लोगों के द्वारा की जा रही है। सबके बीच चर्चा है कि ये घटना यूपी पुलिस की कार्यशैली पर एक धब्बा है। जब विपक्ष की एक बड़ी नेता और देश की शख्सियत होने के बावजूद प्रियंका गांधी के साथ ऐसा बर्ताव हो सकता है तो देश के आम परिवार की बेटियों के साथ ये पुलिस कैसे पेश आती होगी !

इस घटना के बारे में शिवसेना नेता संजय राउत ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया। दरअसल ट्वीट में हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की तस्वीर थी जिसमें पुरुष पुलिस द्वारा उन्हें उनका कुर्ता पकड़ कर रोका जा रहा है। फोटो के साथ राउत ने लिखा- क्या योगीजी के राज में महिला पुलिस नहीं है?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका ने घोषणी की थी कि वे 19 वर्षीय रेप पीड़िता दलित महिला के परिवार से मिलने जाएंगे। बता दें कि लड़की 14 सितंबर को चार पुरुषों द्वारा सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई थी और दो सप्ताह के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

दोनों कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी पार्टी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों के साथ खड़ी है। प्रियंका गांधी ने पीड़िता की मां को सांत्वना दी और कहा कि- “वे परिवार के साथ अन्याय के विरोध में खड़ी होंगी। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कहा कि परिवार आखिरी बार भी अपनी बेटी को नहीं देख सका। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे। ”

राहुल गांधी ने कहा कि- “मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला और उनका दर्द समझा । मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि हम इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाने में पूरी मदद करेंगे । यूपी सरकार चाह कर भी मनमानी नहीं कर पाएगी क्योंकि अब इस देश की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरा देश खड़ा है। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here