म.प्र. से ELE INDIA NEWS के हमारे संवादाता महक शेख औऱ केमरामेन शकील शेख की रिपोर्टिंग

0
246

महक:-अभी आपकी कौन से नया एल्बम आने वाली है हमें उसके बारे में थोड़ा बताइए।
लेसलि:-अभी जो मेरी नई एल्बम आने वाली है उसका नाम है बेताबियाँ। यह बिल्कुल ही नया कम्पोजिंग है, नया म्यूजिक है और उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आएगी।
महक:-आपको म्यूजिक की इंस्पिरेशन कहां से मिली?
लेसलि:-मेरे पिता पहले से इस इंडस्ट्री में थे और वह चाहते थे कि मैं डांसर बनू मगर मुझे डांसर बनने में कोई रुचि नहीं थी मुझे सिंगर बनना था तो फिर बस वही से सिंगिंग का ये सफर शुरू हो गया और अब मै आपके सामने हूँ।

महक:-आपने आशा भोसले जी के साथ बहुत कम किया है आपकी और उनकी ट्यूनिंग के बारे में थोड़ा बताइए।
लेसलि:-आशा जी को मै अपनी माँ की तरह मानता हूं जब मैं जब पहली बार मिला था तो उन्होंने मुझसे कहां था कि तुम पढ़ो तुम्हारे पढ़ने के दिन है तुम म्यूजिक में क्यो आये हो पर जब मैने उन्हें अपना गाना सुनाया तो उन्हें बड़ा पसंद आया।
महक:-आपको रीमिक्स का जनक कहां जाता है तो इस सफर की शुरुआत कैसे हुई इसके बारे में बताइए।
लेसलि:-आरडी बर्मन जी के निधन के बाद जब मैं आशाजी से मिला तब उन्होंने कहा कि आरडी बर्मन नहीं रहे तो क्या तुम उनके बने हुए गानो को आज की पीढ़ी के हिसाब से गाओ क्या तुम करना चाहोगे। तो मेरे लिए तो ये किसी गोल्डन चांस से कम नहीं था। बस फिर क्या था “ओ मेरे सोना रे”, “पिया तू अब तो आजा” इनकी सफलता आपके सामने है।

महक:-एक टाइम के बाद आपने रीमिक्स बनाना बंद कर दिया इसका कोई खास वजह।
लेसलि:-जब मैंने रीमिक्स बनाना शुरू किया तो लोगों ने मेरा नाम रीमिक्सर रख दिया और मेरी कंपोजर वाली इमेज पूरी तरह से बिगड़ रही थी इसलिए मैंने रीमिक्स बनाना बंद कर दिया और और फिर 8 साल बाद मेरा गाना आया “भीगी भीगी रातों में” जिसका सफलता आपके सामने है।
महक:-आपके बैंड का नाम कैसे पड़ा?
लेसलि:-एक बार मुझे और हरिहरन को उसके एक चचेरे भाई में जो कि लंदन में रहता था उसने चाय पर बुलाया तब तक हम अपने बैंड का नाम सोच नहीं पा रहे थे हमें समझ नहीं आया था कि नाम क्या रखा जाए। तबी उसे कहां तुम्हें पता है यहां पर हमे मेरे दोस्त क्या कहकर बुलाते हैं हमने पूछा क्या कहते हैं तो उसे कहा “कॉलोनियल कसिंन्स”। बस यही से हमारे बैंड का नाम पड गया “कॉलोनियल कसिंन्स”। इसके बारे में आज तक किसी को पता नहीं था मगर आपके पेज की वजह से आज सबको यह बात पता चल गई। Thank you.

सिंगर & होस्ट
महक शेख
कैमरामेन
शकील शेख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here