म.प्र. के रतलाम में नंदी फाउंडेशन घर घर जाकर लोगों को कर रही है वैक्सीन के प्रति जागरूक !

0
213

मप्र के रतलाम जिले के सैलाना औऱ बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में नंदी फाउंडेशन के कार्यकर्ता अपने प्रोग्राम ऑफिसर- मेरी थामस मैम के नेतृत्व में घर-घर जाकर महिलाओं को वेक्सीन के महत्व को समझा रही हैं औऱ उन्हें वेक्सीन सेंटर तक ला भी रही हैं एवं वैक्सीन लगवाने में मदद कर रही हैं। धन्य हैं ये कार्य करता और नन्दी फाउंडेशन जो इस महामारी के दौर मैं एक नेक काम कर रही है.. सभी को इनसे शिक्षा लेनी चाहिए।

वैसे तो ये संस्था बच्चों की शिक्षा पर काम करती है लेकिन अभी संकट की घड़ी में ये संस्था निःस्वार्थ भाव से काम कर रही है। दरअसल गांव में चल रही अफवाओं के चलते कोइ भी वैक्सिन लगवाने को तैयार नहीं है, ऐसे में नंदी फाउंडेशन की टीम लोगों को घर घर जाकर समझा रही है। यहां तक कि वैक्सिन लगवाने के लिए लोगों को हॉस्पिटल भी ला रही है। ऐसी स्थिति में ये संस्था काम करती नजर आ रही है और ऐसी संस्था से सभी को सीख लेनी चाहिए। मेरी थामस मेम, अनिशा खराड़ी, निर्मला रेगा, प्रतिज्ञा गुजर, रेखा खराड़ी, रेनुका पोरवाल, संगीता देवड़ा आदि कार्यकर्ता इस कार्य को कर रही हैं। ये जानकारी मेरी थामस मेम ने हमारे वेब न्यूज़ चैनल को दी हैं।

स्पेशल रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ़ प्रकाश बारोड एवं रईश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here