मृतक के घर पहुचे अतिरक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा।
मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर की समझाइश।
26 अगस्त को चाकूबाजी की घटना में घायल विनोद मालवीय की उदयपुर में उपचार के दौरान हुई थी मौत।
अरनोद। सालमगढ़ थाना क्षेत्र के दलोट कस्बे में 26 अगस्त को चाकूबाजी की घटना में मृतक विनोद मालवीय के घर रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा पहुचे ओर मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर परिजनों से समझाइश की। जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को आपसी कहासुनी में। कस्बे के दिलीप कुमावत ने विनोद मालवीय पर चाकू से हमला कर दिया था। चाकू के हमले से विनोद मालवीय बुरी तरह घायल हो गया था। जिसको दलोट चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां गंभीर अवस्था में उसे उदयपुर रेफर कर दिया। जहा इलाज के दौरान विनोद मालवीय की मौत हो गई थी। विनोद की मौत के बाद परिजनों ओर समाजन के लोगो ने 2 सितंबर को सालमगढ़ चौराहे पर सांकेतिक धरना – प्रदर्शन किया था। इस दौरान पीपलखूंट डिप्टी अजय सिंह शेखावत ओर सालमगढ़ थानां प्रभारी कृष्णचन्द बुनकर के समझाइश करने के बाद ही मृतक के परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हुए थे। वही रविवार को मृतक विनोद मालवीय के घर पहुचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को सांत्वना दी और परिजनों से समझाइश की। वही परिजनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से आरोपी को फाँसी की सजा, 20 लाख रुपये का मुआवजा, परिवार को आवास स्वीकृत, ओर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी देने की मांग की। इस दौरान सालमगढ़ थाना का जाप्ता मौजूद था।
विशेष रिपोर्ट-
कांतिलाल प्रजापत ‘गुड्डू’
स्टेट ब्यूरो चीफ़ – राजस्थान